Home Chhattisgarh परिवहन चेकपोस्ट एवं उड़नदस्ते पर वाहनों का सघन चेकिंग अभियान जारी….7 लाख...

परिवहन चेकपोस्ट एवं उड़नदस्ते पर वाहनों का सघन चेकिंग अभियान जारी….7 लाख रूपए की नगद राशि किए जब्त

70
0

रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के मद्देनजर परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा के निर्देशानुसार राज्य के समस्त परिवहन चेकपोस्ट एवं उड़नदस्ते पर विभागीय टीम द्वारा सघन जांच जारी है। इस तारतम्य में आज दोपहर लगभग 12 बजे बिलासपुर जिले के अंतर्गत सीपत पंधी मार्ग पर बिना वैध दस्तावेज के 07 लाख रूपए की नगद राशि अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान बिलासपुर परिवहन विभाग की उड़नदस्ते टीम द्वारा सीपत पंधी मार्ग पर जांच कर वाहन क्रमांक-एच.पी.64बी.1545 तथा वाहन चालक शशि कुमार सिंह निवासी-थाना नरहट जिला-नवादा बिहार तथा वाहन कर्त्ता सूर्य प्रताप सिंह निवासी पड़रिया जिला फिरोजाबाद पर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना सरकन्डा जिला बिलासपुर के सुपुर्दगी में सौंपा गया।

गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव केे मद्दे नजर वाहनों में ले जाने वाले सामानों के दुरूपयोग के रोकथाम हेतु परिवहन विभाग द्वारा नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा द्वारा सभी जिला परिवहन अधिकारियों एवं उड़न दस्ता चेक पोस्ट अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लगातार वाहनों की सघन जांच कार्यवाही के लिए सख्त निर्देश दिया गया है। इस तारतम्य में प्रदेश के सभी जिला परिवहन अधिकारियों द्वारा एवं उड़न दस्ता एवं चेकपोस्ट प्रभारी के द्वारा वाहनों की लगातार सघन जांच की जा रही है। आयुक्त परिवहन श्री काबरा ने बॉर्डर के चेक पोस्ट तथा उड़न दस्ते पर तैनात कर्मचारियों को मार्ग में गुजरने वाले हर गाड़ी की मुस्तैदी से जांच करने और अवैध तथा संदिग्ध परिवहन पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत प्रदेश के सभी चेक पोस्ट में उड़न दस्ता एवं जिला परिवहन अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here