Home Chhattisgarh जिला अस्पताल के पास डी.जे बजाने पर DJ संचालक के ऊपर गिरा...

जिला अस्पताल के पास डी.जे बजाने पर DJ संचालक के ऊपर गिरा गाज,कोलाहल अधिनियम से किया गया कार्यावाही…..पढिए पूरी खबर

61
0

थाना बालोद पुलिस के द्वारा डी.जे व साउण्ड सीस्टम व वाहन को किया गया जप्त।

बालोद:पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में कोलाहल अधिनियम का उल्लघन करने वालो के विरूद्व माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के गाईड़ लाईन के अनुसार पालन करने हेतु निर्देषित करने पर थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डये के द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर को पीकप वाहन क्रमांक सी.जी 24 टी 5639 में डी.जे साऊड सिस्टम को बांधकर अधिक आवाज में जिला अस्पताल बालोद के पास डी.जे. को बजा रहा है, कि सूचना मिलने पर तत्काल मौके में पहुंच कर बालोद पुलिस के द्वारा डी.जे. बजाने वाले कुणल साहू पिता अमरचंद साहू उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 27 चंदैनी भाठा राजहरा जिला बालोद के विरूद्व थाना बालोद में इस्तगासा क्रमांक 01/23 धारा 15 कोलाहल अधिनियम की कार्यावाही किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here