रायपुर:16 अक्टूबर को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत सांई ड्रीम अमलीडीह स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति क्रिकेट विश्व कप के दौरान आयोजित आस्ट्रेलिया विरूद्ध श्रीलंका मैच के दौरान रूपये पैसो का हार जीत का दांव लगाकर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर सटोरियो को रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में 03 व्यक्ति उपस्थित पाये गये। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मुनीन्द्र चौहान, सूरज वरलानी एवं विक्रांत वाधवानी निवासी रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तीनों के मोबाईल फोन व लैपटॉप को चेक करने पर उनके द्वारा अपने मोबाईल फोन व लैपटॉप में आस्ट्रेलिया विरूद्ध श्रीलंका क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करना पाया गया। जिस पर तीनों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 12 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटॉप तथा नगदी रकम 30,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 3,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 351/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा अनुपपुर मध्य-प्रदेश निवासी विजय दावड़ा उर्फ बिज्जू से आई.डी. लेकर सट्टा संचालन करना बताया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी विजय दावड़ा उर्फ बिज्जू की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी 01. मुनीन्द्र चौहान पिता इन्द्र प्रसाद चौहान उम्र 30 साल निवासी सांई ड्रीम अमलीडीह ब्लॉक नंबर एच क्वाटर नंबर 502 थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।
02. सूरज वरलानी पिता रमेश कुमार वरलानी उम्र 24 साल निवासी सांई वाटिका देवपुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
03. विक्रांत वाधवानी पिता स्व0 श्री विष्णु वाधवानी उम्र 29 साल निवासी अमलीडीह शासकीय स्कूल के पीछे मानवी विहार अमलीडीह के पास म0नं0 08 थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।