Home Breaking तिल्दा नेवरा कांग्रेस शासन काल में कांग्रेसी नेता ने कांग्रेस कार्यकर्ता के...

तिल्दा नेवरा कांग्रेस शासन काल में कांग्रेसी नेता ने कांग्रेस कार्यकर्ता के निर्माण धीन दुकानों में लगवाए ताले…..पढ़िए दिलचस्प खबर

99
0

तिल्दा नेवरा : तिल्दा नगर से लगे हुए ग्राम पंचायतो में धड़ल्ले से अवैध कब्जा अवैध प्लाटिंग जारी है जिस पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।वहीं आज एक नजूल जमीन पर बनी दुकान में राजस्व अमला द्वारा ताला लगाकर सील कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि वह दुकान एक कांग्रेस नेता के भाई का है जिसे एक कांग्रेसी नेता द्वारा ही सील लगवाने की कार्यवाही करवाया गया।तिल्दा नेवरा क्षेत्र में धड़ले से अवैध प्लाटिंग सहित सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर दुकान व मकान बनाए जा रहे हैं।साथ ही बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है जिस पर प्रशासनिक अमला कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। नाम ना उल्लेखित करने की शर्त पर बताया कि कोहका कॉलेज मार्ग पर एक कांग्रेस नेता के भाई द्वारा दुकान का निर्माण किया गया है सड़क के किनारे ही , जिसमें शटर आदि नेता द्वारा लगाया गया।

शिकायत करने वाले कांग्रेसी नेता का भी नाम ना उल्लेखित करने पर बताएं हैं कि तिल्दा नेवरा के एक कांग्रेसी नेता जिसे कांग्रेस शासन काल पधाधिकारी भी कहा जा रहा है, जिसके द्वारा कोहका कॉलेज रोड में बने दुकान पर सिल लगवा दिया गया। मजे की बात यह है की इस संबंध में प्रार्थी दुकानदार ने आज एक दिवसीय प्रवास पर नगर पहुंचे मंत्री शिवकुमार डहरिया को भी अवगत करवाया व एसडीएम को फोन करवाया गया, साथ ही राजस्व मंत्री को भी उन्होंने अवगत कराया था उसके बावजूद भी एसडीएम ने किसी की नहीं सुनी।

तिल्दा नेवरा नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि एसडीएम ने मंत्रियों की बात भी नहीं सुनी और कांग्रेस के शासन काल के तिल्दा नेवरा निवासी कांग्रेस पदाधिकारी के निर्देश पर उक्त दुकान में ताला लगवा कर सिल करवा दिया।जबकि यह भी कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ शासन में तिल्दा नेवरा निवासी कांग्रेसी पदाधिकारी द्वारा अवैध प्लाटिंग का कार्य भी किया जा रहा है

प्रार्थी कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अमला द्वारा दबाव में भेदभाव पूर्वक कार्रवाई की जा रही है जो की न्याय संगत नहीं है।साथ ही ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा के खसरा नंबर 469/1 में लगभग 150 अवैध कब्जे है जिस पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। कॉलेज रोड में बने दुकान को सिल लगाने आए नायब तहसीलदार, आर आई, पटवारी से हम बात करने की कोशिश किए जिस पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे उच्च अधिकारी के आदेश का पालन कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here