Home Government वर्ष 2019 का फसल बीमा ना मिलने से किसान हो रहे परेशान,...

वर्ष 2019 का फसल बीमा ना मिलने से किसान हो रहे परेशान, किसानो ने कलेक्ट्रेट में फिर लगाई गुहार…. पढ़िए पूरी खबर

66
0

ब्रेकिंग:ग्राम पंचायत वन में रहने वाले भगवान सिंह और ग्राम भदारबड़ा गांव में रहने वाले हरनाम सिंह ने लगाई गुहार- इलाहाबाद बैंक पर भी लगा है गंभीर आरोप- कलेक्ट्रेट एसडीएम लीड बैंक अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में भी गुहार लगाकर थके।

आज दो अलग-अलग स्थान से इलाहाबाद बैंक के ग्राहक जो किसान के रूप में यहां जुड़े हैं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर एक बार फिर कलेक्टर से गुहार लगाई है जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 की फसल बीमा की राशि उन्हें अब तक नहीं मिली जबकि प्रीमियम की राशि बाकायदा काटी गई थी फसल का भी नुकसान हुआ था लेकिन बीमा का क्लेम अब तक नहीं मिला है वह बैंक द्वारा शुरुआती दौर में यह बरगला है।

क्या की राशि आएगी लेकिन वह नहीं आई इस बात की शिकायत ग्राम सन निवासी भगवान सिंह दांगी भदारबड़ा गांव निवासी हरनाम सिंह दांगी ने अलग-अलग आवेदन देकर कलेक्ट्रेट में एक बार फिर कलेक्टर से गुहार लगाई उन्होंने बताई कि इसके पूर्व वह अपने समस्या के हाल के लिए सीएम हेल्पलाइन कलेक्ट्रेट तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय लीड बैंक अधिकारी के पास भी चक्कर लगाकर थक चुके हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here