Home Government किसानों को हो रही समस्या,चुनावी साल में किसानों का शंखनाद, किसानों ने...

किसानों को हो रही समस्या,चुनावी साल में किसानों का शंखनाद, किसानों ने करीब 1 घंटे तक तहसील कार्यालय के सामने किए चक्का जाम….देखे वीडियो

63
0

सतीष सेन

ब्रेकिंग: सागर जिले के राहतगढ़ में खाद्य ना मिलने से परेशानहाल किसानों ने रोड जाम कर दिया, जाम तहसील कार्यालय के सामने लगाया गया था, एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खत्म कर दिया, दरअसल किसान कई दिनों से खाद्य नही मिलने से परेशान है, आज भी जब किसान खाद लेने कृषिउपज मंडी पहुचे तो उन्हें बताया गया कि साइड नही चल रही है, इसलिय खाद्य नही मिल पायेगा, जिससे किसान आक्रोशित हो गए और तहसीलदार कार्यालय के सामने बेरिकेट लगाकर रोड जाम कर दिया, रोड जाम होने से शहर में आने जाने वाहनों के पहिये थम गये, जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम राहतगढ़ मौके पर पहुचे और किसानों को समझाइश दी, जिस पर किसानों ने जाम खत्म कर दिया।

साथ ही किसानों ने बताया कि हम लोग बीते आठ दिनों से खाद लेने को परेशान हो रहे है, अभी वर्तमान में बौनी का समय चल रहा है हर दिन खाद लेने आने से पैसा भी बर्वाद हो रहा है, खाद ना देने की बजह साइड ना चलना बताया जा रहा है, वही इस मामले पर अनुविभागीय अधिकारी का कहना है कि, खाद्य बांटने बाले का ट्रांसफर हो गया है, जो अभी नया खाद्य बाटने बाला आया है उसकी आई डी की समस्या आ रही है, जिससे मशीन नही चल पा रही है, फिलहाल किसानों को टोकन के माध्यम से खाद बांटने की व्यवस्था की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here