तिल्दा नेवरा:नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर तिल्दा नेवरा नगर पहुंचे।मंत्री शिवकुमार डहरिया ने अपने कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात किया नगर व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा सासाहोली स्थित रेस्ट हाउस में मंत्री डहरिया का माला पहनकर स्वागत किया गया।
नगरी प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया से स्थानीय मीडिया कर्मियों के द्वारा सवाल किया गया कि मई के महीने में तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग से नेवरा गार्डन रोड पर डिवाइडर बनने के लिए भूमि पूजन किया गया है लेकिन अभी तक किसी प्रकार से काम चालू नहीं हुआ है जिस पर मंत्री डहरिया ने कहा कि मुझे अभी जानकारी नहीं है मैं दिखवा लेता हूं यह कह कर अपना पल्ला झाड़ दिए।
आपको बता दें कि नगर पालिका चुनाव के समय तिल्दा नगर में नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी की थी किंतु हाल ही दिनों में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
क्या नगर पालिका अध्यक्ष बीजेपी का दामन थाम ली है इसलिए विकास कार्य रुक गए हैं? क्योंकि छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है।
साथ ही यह भी सवाल किया गया की भाजपा की पहली सूची जारी हुई है दूसरी सूची वायरल हो गई किंतु कांग्रेस पार्टी के द्वारा अभी तक किसी प्रकार से सूची जारी अब तक नहीं की गई है जिस पर मंत्री डहरिया ने कहा कि भाजपा 21 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं जिसमें से पूरे 21 लोगों का विरोध हो रहा है छत्तीसगढ़ में भाजपा कहीं नहीं है।और कहा कि भाजपा के पास ना कोई मुद्दा है ना कोई एजेंडा है इसलिए भारतीय जनता पार्टी जान रही है जींस सीटों पर हर मिलेगी उन सीटों पर अपना कैंडिडेट जारी किए हैं।मंत्री डहरिया ने बताया की दूसरी सूची जो वायरल हुई है पूरे प्रदेश में देख लीजिए भाजपा वाले ही भाजपाइयों का विरोध कर रहे हैं। भाजपा पिछले समय में 15 सीटो पर जीते थे इस बार उससे भी कम सीटो में भारतीय जनता पार्टी आएगी और पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगा।