Home Politics भूमिपूजन एवं लोकार्पण व नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री...

भूमिपूजन एवं लोकार्पण व नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा,32 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा किए वितरण…. देखें तस्वीरें

68
0

ब्रेकिंग:आज माननीय कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का ग्रामवासियों के द्वारा ढोल नगाढा बजाकर आत्मीय स्वागत वंदन किया गया।उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आज अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क, बिजली, वन अधिकार पट्टा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व कोर्रापहाड़ गया था जँहा पहले बिजली, स्कूल नही था वँहा मोटर साईकल से गया था आज भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार के प्रयास से इस गांव में आज बिजली, स्कूल, आंगनबाड़ी चल रही है जल्द ही सड़क का भी निर्माण किया जायेगा।

आज कोर्रापहाड़ बदल रहा है। अभी आप लोगो को कैसा लग रहा है ? लोगो ने नक्सल का प्रभाव का कम होना बताया। पहले राशन कार्ड काटने का काम किया जाता था आज सभी का राशन कार्ड बनाने के साथ ही वितरण करने का काम किया जा रहा है। पहले लोग घर से निकलने में डरते थे, आज लोग कहि भी आ जा सकते है। रोड बनाने की बात पर उन्होंने कहा की, अंदर वालो से हम डरने वाले नही है। उन्होंने आगे कहा की आज के समय मे रोड पुल बनाना अवश्य है। सड़क बनने से ही आपके गांव में विकास पहुँचेगा। एम्बुलेंस, दवाई, सामना, हॉस्पिटल जाने के साथ ही दुसरे गांव से जुड़ने के लिए रोड बहुत जरूरी है।टेट्राई जाने के लिए पक्की सड़क न होने के कारण गाड़ी नही पहुँच पाती है। एर्राबोर में टेट्राई के लिए सड़क की घोषणा मैने किया था जिसे दिसम्बर से मई तक मे रोड निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा। मेड़वाई का रोड प्रस्तावित हैं, रेगडगट्टा का रोड का निर्माण चल रहा है आने वाले समय मे सड़क मार्ग होते हुए गाढ़ी से जाऊंगा।उन्होंने कहा की बारूवाड़ा का पुल, एर्राबोर के सबरी नदी में पुल बनाने का काम किया जायेगा। आज हमारी सरकार भूमिहीन किसानों, गायता, पुजारी, हाथपरिया, मांझी, चालकी, कोटवार आदि को सात हजार रुपये सालाना दी जा रही है 2640 में धान की खरीदी की जा रही है।

आने वाले समय मे 3000 रुपये में धान की खरीदी की जायेगी। रोड , पल5 निर्माण के साथ ही गरीब आदिवासियों के जेब मे सरकार की जनकल्याणकारी योजनों के माध्यम से पहुचाने का काम किया जा रहा है। आज उचित मुल्य पर कोदो का रेट 3200 तथा कोसरा का 3500 में खरीदी की जा रही है। अंदरुनी क्षेत्रो जैसे गोलापल्ली, किस्टाराम, जगरगुंडा में हॉस्पिटल, आधारकार्ड, राशन कार्ड बनाये का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है। सड़क निर्माण, पुल निर्माण, थाना व कैम्प का विरोध करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी को वोट मांगने का अधिकार नही है, विकास विरोधी लोगो को वोट नही देना चाहिए। सड़क, धान ख़रीदी, तेंदुपत्ता आदि के बारे में बात नही करती है, सीपीआई को वोट देने से विकास नही होगा। पहले केवल कोंटा विधानसभा में एक मात्र तहसील हुआ करता था, सुकमा जिला बनने के बनने के बाद आज हमारी सरकार में गादीरास, तोंगपाल, छिंदगढ़, केरलापाल, दोरनापाल, जगरगुंडा में तहसील बनाने का काम किया गया। आज महंगाई दिनों दिन बढ़ते जा रही है, आज खाने पीने के समान से लेकर पहनने के कपड़ो में GST लग रही है जिससे व्यापारी वर्ग से लेकर गरीब आदमी परेशान हो रही है। हम नही कहते की GST नही होनी चाहिए, बड़े वर्ग के व्यापारियों को GST लगना चाहिए न की गरीब लोगों को। महंगाई खत्म करने के लिए कांग्रेस को वोट देना है। सुकमा जिले को तेंदुपत्ता में 50 करोड़ का मुनाफा हुआ अगले साल इसे बढ़ाकर 60 करोड़ करना है।

उन्होंने कहा की मुझे पूरी उम्मीद है दो महीने के बाद होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देकर प्रचंड बहुमत से पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान निभाएंगे। इसके साथ ही माननीय मंत्री कवासी लखमा जी के द्वारा विधायक निधि स्वेक्षानुदान के तहत 21 लोगो को 01 लाख 20 हजार की राशि का चेक का वितरण किया गया। इसके अलावा मंत्री के द्वारा 32 हितग्राहियों को वनाधिकार का पट्टा वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here