Home Politics अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी का विचारधारा पूर्णरूपेण समानता पर आधारित है-केंद्रीय अध्यक्ष अमरदास...

अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी का विचारधारा पूर्णरूपेण समानता पर आधारित है-केंद्रीय अध्यक्ष अमरदास कुर्रे

56
0

रायपुर : अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी नफरत की राजनीति नहीं करेगी। आम नागरिकों को जाति-धर्म के नाम पर नहीं लड़ाएगी। सभी नागरिक स्वतंत्र है। चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करें या अपने विवेकानुसार वोट दें।

जो राजनीतिक पार्टी जाति, धर्म, वर्ग, संप्रदाय, ऊंच-नीच आदि के नाम पर राजनीति करते हैं। वह जनता और देश का भला कभी नहीं चाहते। वे सिर्फ यही चाहते हैं कि जनता एक-दूसरे से लड़कर अपना सम्पूर्ण जीवन आपसी नफरतों में बिता दें और आम जनता को लड़ाने वाले राजनेतागण अपनी जेबें भरकर, एयर कंडीशन में बैठकर, देश की संपत्ति और जनता को बर्बाद कर मजा लेते रहे।अब नफरत की राजनीति नहीं चलेगी। अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के विचारधारा, उद्देश्य, रीति- नीति के संबंध में अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अनु. जाति प्रकोष्ठ अमरदास कुर्रे ने बताया कि आम जनता, गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगारों के जीवन स्तर/ आर्थिक स्थिति को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है।

एक बार छत्तीसगढ़ में अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बन गई तो छत्तीसगढ़ के सभी गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगार भाई-बहनों, माताओं की बेरोजगारी पूर्णरूपेण दूर हो जाएगी। अधिकांश राजनेतागण अपनी कुर्सी बचाने के लिए, अपनी पावर बरकरार रखने के लिए, अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए आम जनता को जातिगत/ धार्मिक मुद्दों पर जानबूझकर लड़ाती है. ताकि आम जनता आपस में लड़ते रहे और उनकी गलतियों को ध्यान न दें।

अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी का विचारधारा पूर्णरूपेण समानता पर आधारित है। अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी में गरीब से गरीब जिसके पास एक डिसमिल खेत भी नहीं है और जिसके पास 100 एकड़ से 500-1000 एकड़ चाहे जितना भी एकड़ खेत है/सरकारी नौकरी है, अगर उनके बच्चे आठवीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन पास है, तो उनको उनकी योग्यतानुसार राशि प्रदान की जाएगी अर्थात जाति, धर्म, अमीरी- गरीबी, वर्ग, लिंग आदि के भेदभाव के बिना उनको उनका अधिकार/राशि दिया जाएगा और जीवन में आत्मनिर्भर बनने का अवसर सभी बेरोजगार भाई- बहनों को मिलेगा। इसीलिए नफरत की राजनीति करने वालों का त्याग कीजिए और समानता पर आधारित विचारधारा/ उद्देश्य के मानने वालों/ जानने वालों/ कार्य करने वालों का समर्थन कीजिए। क्योंकि जो नफरत का बीज बो रहा है उससे नफरत का ही फसल पैदा होगा। परंतु जो प्यार- मोहब्बत, समानता, न्याय, विकास/ उन्नति, समान शिक्षा व्यवस्था, आत्मनिर्भरता आदि का बीज बो रहा है। उससे सिर्फ और सिर्फ खुशहाल जिंदगी का फसल तैयार होगा। अतः अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी को जिताकर देश को और मानव जीवन को उन्नति की ओर ले जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here