तिल्दा नेवरा :डॉ खूबचंद बघेल शिक्षण समिति द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव में 6 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा स्वामी जी के प्रतिमा पर पूजा अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष कुमार वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत ताराशिव ने अपने उद्बोधन में कहा आज बच्चों को नैतिक शिक्षा की आवश्यकता है जिस तरह से स्वामी आत्मानंद जी अपने जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाकर ख्याति प्राप्त किए आज हमें स्वामी जी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ खूबचंद बघेल शिक्षण समिति ताराशिव के अध्यक्ष संत राम वर्मा ने कहा कि आज ही के दिन 06अक्टूबर 1929 को बरबंदा गांव में हुआ था ।बचपन का नाम तुलेन्द्र था। इनके पिता का नाम धनीराम वर्मा और माता भाग्यवती थी। पिता रायपुर के पास माढर स्कूल में अध्यापक थे। स्वामी आत्मानंद जी के प्रयास से आज आदिवासी अंचलों में जागृति आई है ।स्वामी जी मानव की पीड़ा देखकर व्यतीत हो जाते थे। सन 1974 में छत्तीसगढ़ में अकाल की स्थिति आई तब स्वामी जी ने आश्रम के लिए एकत्रित राशि जनमानस के लिए समर्पित कर दिया। कार्यक्रम को कार्यक्रम को जितेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया । इस अवसर द्वारा विद्यापीठ के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम मे केवरा वर्मा, सरिता वर्मा, सरस्वती वर्मा, चम्पा वर्मा, दीप्ति साहू, रूचि साहू,सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन टीपी शर्मा प्रधान पाठक ने किया।