Home Crime ₹20000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार,जमीन का फर्द बंटवारा तहसीलदार से कंप्यूटर...

₹20000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार,जमीन का फर्द बंटवारा तहसीलदार से कंप्यूटर में अपलोड करवाने के लिए…..पढ़िए पूरी खबर

72
0

लोकायुक्त उज्जैन की कार्रवाई मोहन बड़ोदिया पटवारी ₹20000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार।

ब्रेकिंग: मोहन बड़ोदिया निवासी संदीप पाटीदार ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत किया था की शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया पटवारी रघुनंदन अंबातिया संदीप पाटीदार की जमीन का फर्द बंटवारा तहसीलदार से कंप्यूटर में अपलोड करवाने के लिए मोहन बड़ोदिया तहसीलदार के नाम से ₹20000 की मांग कर रहा है जिस पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निरीक्षक दीपक सेजबार को निर्देश दिए जिस पर आवेदक की शिकायत की तस्दीक करवाई गई आवेदक के की शिकायत सत्य पाए जाने पर एवं लगभग सवा महीने पटवारी की हड़ताल होने के बाद पटवारी के द्वारा शिकायतकर्ता से हड़ताल खत्म होने एवं पैसों की व्यवस्था करने आज बुलवाया गया तो आज लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा ट्रैप दल तैयार किया गया जिसमें प्रभारी डीएसपी सुनील तालान के एवं विवेचन निरीक्षक दीपक सेजबार एवं 07 सदस्य लोकायुक्त टीम के साथ मोहन बड़ोदिया पहुंचे जहां पर पता करते पटवारी शाजापुर में चुनाव मीटिंग में व्यस्त होने के कारण शाम को प्राइवेट ऑफिस पूर्वज ट्रेडर्स सारंगपुर रोड पर आवेदक संदीप पाटीदार से ₹20000 रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here