रायपुर:एनएसयूआई के वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे के नेतृत्व में प्रगति कॉलेज PGDCA ii Semester के सभी नियमित छात्र/छात्राओं को Database Management की परीक्षा में 00 अंक अथवा न्यूनतम अंक प्रदान किया गया है जिससे सभी छात्र / छात्राएं पूर्णतया असहमत एवं निराशजनक है। जिसके विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक भवन पहुंच कर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है ।पुनेश्वर लहरे ने कहा रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा लगातार प्रदेश के सभी अलग अलग कॉलेज में छात्रों को कई विषयों में शून्य अंक देकर छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके विरोध में कुलसचिव महोदय से पुर्नमूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम घोषित करने का निवेदन किया गया ।
इस दौरान गणपत निषाद,डोमेंद्र कुमार,मुकेश साहू,अभिषेक विशाल,शिखा वर्मा,खुशबू शर्मा,यशवानी साहू,कविता वर्मा आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।