सुहेला: रविवार को चौक-चौराहा एवं देश के महापुरुषों व वीर शहीदों के मूर्तियों की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। युवा मितान क्लब बिटकुली के सदस्यों ने सेवा और समर्पण के रूप में मनाया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती के अवसर पर गांव के वीर शहीदों एवं महापुरुषों की मूर्ति की साफ सफाई की और साथ ही सभी ने गांधी चौक पहुंचकर गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। वहीं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम 7 अक्टूबर तक किया जाएगा। सत्य व अहिंसा के पुजारी थे गांधी’ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन को युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रेवेन्द्र साहू के अध्यक्षता में पुष्प अर्पित कर मनाया।
युवा मितान क्लब के रेवेन्द्र साहू ने कहा कि दोनों महापुरुषों के जीवनी से हम सबको कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे । स्वदेशी अपनाने के लिए सदैव प्रेरित करते थे । उन्होंने कहा था माँ, महात्मा और परमात्मा को कभी नहीं भूलना चाहिए । माँ लाड़ दुलार कर हमारे बचपन को संवार देती है, महात्मा उपदेश देकर गलत रास्तों से बचाकर हमारे जवानी को संवार देते हैं और परमात्मा भक्तिभाव जगाकर हमारे बुढ़ापे को संवार देते हैं। उपस्थित ग्राम पंचायत बिटकुली मे राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा सफाई अभियान में सम्मिलित अध्यक्ष रेवेन्द्र कुमार साहू, प्रीतम साहू, तरुण साहू, प्रेम, मोन, शिवनाथ, हेमंत , सूरज, जितेंद्र सरपंच ग्राम पंचायत बिटकुली श्री हरीश चन्द्र ध्रूव जी सचिव हीरा लाल साहू जी एवम मितानीनो ने गांधी चौक,बेल्हा तालाब, दुर्गा चौक, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की।