Home Breaking आठवीं पास, दसवीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएट को सरकार...

आठवीं पास, दसवीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएट को सरकार बनने के बाद अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी देगी इतने रुपए…..पढिए पूरी खबर

112
0



रायपुर :अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनने से छत्तीसगढ़ का हर घर लखपति होगा।

भारत देश की आजादी के इन 76 वर्षों में लगभग मौलिक आवश्यकताओं/जरूरतों जैसे बिजली, पानी, सड़क, चांवल (रोटी) आदि सुविधाओं की व्यवस्था 90% तक विभिन्न सरकारें/शासन और प्रशासन कर चुके हैं। परंतु फिर भी विभिन्न सरकारों द्वारा योजनाओं को नया नाम देकर बजट का लगभग 30% से 35% राशि को भ्रष्टाचार कर डकार रहे हैं और जनता असहाय/मजबूर होकर चुपचाप अत्याचार सह रहे हैं। परंतु बेरोजगारों की बेरोजगारी दूर करने का कोई उपाय नहीं कर रहे हैं।

अब अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी भ्रष्टाचार, गरीबी, मजबूरी को उखाड़ फेंक कर भारत देश के सभी गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगार भाइयों, बहनों, माताओं की आर्थिक स्थिति मजबूत कर हर घर को लखपति बनाने जा रही है क्योंकि बेरोजगारों को देश और प्रदेश की बजट में अधिकार दिला कर उनकी बेरोजगारी दूर करेगी और समस्त बेरोजगारों को लखपति बनाएगी।

अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी सभी आठवीं पास को 1लाख, दसवीं पास को डेढ़ लाख, 12वीं पास को 2 लाख, ग्रेजुएशन पास को 3 लाख और पोस्ट ग्रेजुएट पास को 4 लाख रूपए प्रदान करेगी।

अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी का वह उद्देश्य जिसके तहत 5 वर्षों के शासनकाल में 25 वर्षों की बेरोजगारी दूर होगी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ से लगभग 1 करोड़ 30 लाख बेरोजगार भाई-बहनों, माताओं की बेरोजगारी दूर होगी।

अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री छत्तीसगढ़ फुलेश्वर साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस को हराने का दम सिर्फ अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ही रखती है।

छत्तीसगढ़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के डर के कारण ही अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने के लिए आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के आज तक की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई पार्टी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने के लिए आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रही है। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने में देरी होने का कारण प्रत्याशियों की अधिक संख्या नहीं है। जबकि प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने का कश्मकश तो सभी पार्टियों में होता है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने में देरी होने का कारण सिर्फ अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ही है। छत्तीसगढ़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार का यह डर ही अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ऑटो रिक्शा के जीत का कारण बनेगा। अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के उद्देश्य देखकर बड़ी-बड़ी पार्टियों के बड़े-बड़े राजनीतिज्ञों/चाणक्यों के पसीने छूटने लगे हैं। बड़ी-बड़ी पार्टियों को हार का डर सता रही है छत्तीसगढ़ में, जिसका कारण सिर्फ अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here