सम्पादक नितिन कुमार जायसवाल की कलम से
राधे की भक्ति में लीन हुवे भक्त
1008 श्री मद भागवत कथा पुराण का भव्य कलश यात्रा भक्ति में थिरकते भक्त राधे राधे की जयघोष के साथ किए नगर भ्रमण
तिल्दा नेवरा : में आयोजित भव्य 1008 पोथी भागवत पुराण महाकुंभ में आज भव्य कलश यात्रा निकाला गया।कलश यात्रा पंचायती मंदिर से गांधी चौक, सुभाष चौक होते भागवत परिसर अमित चावल उद्योग में समापन हुआ। यात्रा में महिला शक्ति, बालिकाएं सर में कलश लेकर पहुंचे हुवे थे।वही युवाजन, पुरुष धर्म ध्वज लिए यात्रा में शामिल हुवे।
इंदौर से आए कलाकारों की गीत संगीत ने यात्रा में भव्यता भरा वही विशेष झाकी देखने भिड़ उमड़ी। मुख्य कथा व्यास ललित वल्लभाचार्य नागार्च रथ पर सवार होकर कथा पंडाल पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु राधे राधे की जयघोष के साथ थिरकते कलस यात्रा को सफल बनाएं। बता दे कि अमित चावल उद्योग नीनवा वाले वा तिल्दा नेवरा नगर वासियों के सहयोग भारत देश में 7 और छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरे बार हो रहा यह आयोजन।