रायपुर:मिलाद-उन-नबी विश्व स्तर पर मुसलमानों के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि यह इस्लाम में केंद्रीय व्यक्ति पैगंबर मुहम्मद के जन्म का जश्न मनाता है । यह अवसर महज़ उत्सव से कहीं आगे जाता है; यह पैगंबर के जीवन और शिक्षाओं पर गहन चिंतन के क्षण के रूप में कार्य करता है इस लिए यह पर्व मनाया जाता है।
कल प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विभाग भावेश बघेल ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर में धरसीवा चरोदा में मुस्लिम समाज के सभी वरिष्ठजनो के साथ मिल कर ईद की मुबारकबाद दिया।भावेश बघेल ने बताया कि ईद मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की याद में मनाया जाता है। यह उत्सव मोहम्मद साहब के जीवन और उनकी शिक्षाओं की भी याद दिलाता है। मिलाद-उन-नबी इस्लामी माह के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 11वें और 12वें दिन मनाया जाता है। मोहम्मद साहब ने अल्लाह के हुक्म से जिस धर्म को चलाया, उसे इस्लाम कहा जाता है।
इसी के साथ भावेश बघेल ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों को ईद मिलादुन्नबी के अवसर में बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।