Home Chhattisgarh अगले बरस तू जल्दी आ कह कर नम आंखों से बप्पा को...

अगले बरस तू जल्दी आ कह कर नम आंखों से बप्पा को दिए विदाई….देखे तस्वीर

225
0



तिल्दा नेवरा_ समीपस्थ ग्राम ताराशिव में भाद्रपद चतुर्थी से भाद्रपद अनंत चतुर्दशी तक 11 दिनो तक चले गणपति जी की पूजा अर्चन के बाद गणपति जी का ससम्मान विसर्जन किया गया। गणपति उत्सव के दौरान गांव में शाम होते ही गणेश पंडालो पर पूजन अर्चन और भक्ति में वातावरण देखने को मिला। गांव में संध्याकालीन आरती में जब गांव के माताएं बहने तथा श्रद्धालु गण उपस्थित होते है वह पल भाव विभोर कर देने वाला होता है। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर ग्राम ताराशिव में स्थापित गणपति जी का प्रतिमा को जयकारे के साथ विभिन्न गलियों में होते हुए ढोल मंजीरा के थाप से भावपूर्ण भक्तिमय गीतो से तालाब में विसर्जन किया गया। गांव में जहां-जहां पर गणपति जी की शोभायात्रा गुजरी वहां पर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज और जयकारों से वातावरण पवित्र हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here