Home Chhattisgarh आज BJP मुख्यालय में होगी मैराथन बैठक,गृहमंत्री अमित शाह लेंगे नेताओं की...

आज BJP मुख्यालय में होगी मैराथन बैठक,गृहमंत्री अमित शाह लेंगे नेताओं की बैठक,प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रुप देंगे शाह

105
0



रायपुर : देश के गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। वे आज सुबह 11:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से भारतीय वायु सेवा के विमान से रवाना होंगे। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे।

जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ दोपहर का भोजन करने के बाद दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक यानी पांच घंटे देश के गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर मैराथन बैठक करते नजर आएंगे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के गिने-चुने नेता ही इस बैठक में सम्मिलित रहेंगे। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी चयन की लिस्ट को अमित शाह अंतिम मुहर लगाएंगे। जिसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा भी हो जाएगी। शाम 7 बजे गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के कुछ नेताओं के साथ में रात्रि का भोजन भी करेंगे। इसके बाद वह वायु सेवा के विशेष विमान से नई दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

Shri Amit Shah taking charge as the Union Minister for Home Affairs, in New Delhi on June 01, 2019.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here