तिल्दा नेवरा:जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मेला का आयोजन बी एन बी शा उ माध्यमिक विद्यालय नेवरा में बीएनबी प्राचार्य डां राजेश चंदानी देवरी प्राचार्य संध्या वर्मा मैडम एवं सतभांवा प्राचार्य जगदीश धीरज के मार्गदर्शन में टी एल एम मेला का आयोजन हुआ इस मेले में बीएनबी नेवरा ,देवरी व सतभावा संकुल के शिक्षकों द्वारा TLM का निर्माण किया गया।
इस मेले में गणित की अवधारणाओं जैसे जोड़ घटाना गुणा भाग जैसे सरलतम विधि से बता सकते हैं जो छात्रों के लिए हितकर है उसी प्रकार विज्ञान के द्वारा भूकंप रोधी यंत्र ,सूक्ष्मदर्शी,श्वसन तंत्र व धूल व धुंआ को फेंकने वाला यंत्र जैसे टी एल एम का निर्माण किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा।TLM मेले का अवलोकन सेजस स्कूल व BNB स्कूल के ब्याख्यतआओ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर खपरीकला प्राचार्य तिर्की सर सतभांवा प्राचार्य जगदीश धीरज एवं बीएनबी व्याख्याता जेहोआश सर व सुरेश सेन सर उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन ने कहा कि टी एल एम का उपयोग तभी सार्थक है जब उनका उपयोग बच्चों को सिखाने में करें जिंससे इसका लाभ छात्रों को अधिक से अधिक मिले कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक पांसेसर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन हेड मास्टर व BNB संकुल समन्वयक विनोद वर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में देवरी समन्वयक संतोष वर्मा एवं सतभावा समन्वयक योगेश वर्मा का विशेष योगदान रहा।