Home Chhattisgarh जश्न ए ज़बाँ एडिशन 4 का आयोजन कल से दो दिवसीय वृहद...

जश्न ए ज़बाँ एडिशन 4 का आयोजन कल से दो दिवसीय वृहद साहित्यिक व सांस्कृतिक महोत्सव….देखिए कौन कौन हो रहे उपस्थित

64
0

ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला आरू साहू 23 तारीख को एवं पद्मश्री सुरेंद्र दुबे अन्य कवियों के साथ 24 को देंगे अपनी प्रस्तुति*प्रदेश की प्रतिष्ठित संस्था श्री साईनाथ फाउंडेशन द्वारा कल दिनांक 23 व 24 सितंबर को संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन और नगर पालिका परिषद कवर्धा के सहयोग से वीर सावरकर भवन, कवर्धा में राष्ट्रस्तरीय दो दिवसीय साहित्यिक व सांस्कृतिक महोत्सव जश्न ए ज़बाँ के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।

विदित हो कि कवर्धा में आयोजित होने जा रहे अपने तरह के इस पहले महोत्सव के अंतर्गत दो दिनों में दस सत्रों में विभिन्न साहित्यिक, सांगीतिक, कलात्मक व रचनात्मक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. प्रदेश स्तरीय कलमकार की खोज के ग्रैंड फिनाले से इस भव्य महोत्सव के प्रारंभ के साथ युवा नृत्य साधिका शोर्मिष्ठा घोष द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी जाएगी. मुम्बई से लोकप्रिय युवा सितार वादिका मेघा राउत की सधी हुई प्रस्तुति के दौरान युवा तबला वादिका पूनम सरपे उनका साथ देंगी.

उसके बाद आयोजित सम्मान समारोह में आमंत्रित अतिथियों द्वारा कलाकारों व अन्य चुनिंदा लोगों को विविध सम्मान सहित कवर्धा जिला गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा. प्रथम दिवस के अंतिम सत्र में मुख्य आकर्षण के रूप में प्रदेश की बेहद लोकप्रिय युवा लोकगायिका स्वर कोकिला आरु साहू की प्रस्तुति का लाभ नगर व क्षेत्रवासी ले सकेंगे.द्वितीय दिवस के कार्यक्रमों में युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ओपन माइक का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत साहित्य, गायन व नृत्य सहित विविध विधाओं में युवा अपनी प्रतिभाओं की प्रस्तुति इस भव्य मंच से देंगे. जिसके बाद कथक व ओडिसी नृत्य की मनोरम प्रस्तुति लेकर युवा नृत्य साधिका ज्योतिश्री वैष्णव व आँचल पांडेय उपस्थित रहेंगी. प्रदेश की ही युवा स्वर कोकिला श्रद्धा मण्डल द्वारा सुगम गायन की प्रस्तुति के बाद समापन समारोह का आयोजन होगा, जिसके अंतर्गत द्वितीय दिवस के समस्त आमंत्रित कलाकारों

व आयोजन में सहयोग करने वाले लोगों एवं संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा. दो दिवसीय इस साहित्यिक-सांस्कृतिक महोत्सव का समापन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ किया जाएगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, छत्तीसगढ़ी अस्मिता की पहचान बन चुके लोककवि मीर अली मीर, अलीगढ़ की अंतरराष्ट्रीय शायरा मुमताज़ नसीम, अम्बेडकनगर से आने वाले वीर रस के विख्यात कवि अभय निर्भीक व ओज के युवा कवि मयंक शर्मा शिरकत करेंगे. आयोजन समिति ने पूरे कार्यक्रम में आम दर्शकों हेतु

निःशुल्क प्रवेश की जानकारी दी. फेस्टिवल डायरेक्टर आशीष राज सिंघानिया, फेस्टिवल कोऑर्डिनेटर वेदांत शर्मा व अभिषेक पांडे ने नगर व क्षेत्रवासियों से ऐसे अनूठे आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है

. मैदानी स्तर पर कोर कमेटी के प्रेमिश शर्मा, कैलाश चंद्रवंशी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, पारसमणि शर्मा, शिवकुमार ठाकुर, खिलेश बंजारे, हर्षराज हर्ष, भावेश देशमुख, रिकी बिंदास, हीरामणि वैष्णव, भरत द्विवेदी, सुनंदा शर्मा, अंशी सोनी, मारिया अली, प्रियल मिश्रा, शिवम सोनी, डिकेश्वर साहू, शिवम सिंह, कुणाल पांडेय, प्रियांशु कश्यप, इंद्रजीत तिवारी आदि तैयारियों को अंतिम रूप देने में दिन-रात लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here