Home Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था एक समान करने के लिए अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी...

छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था एक समान करने के लिए अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ऑटो रिक्शा लाएगी महत्वपूर्ण योजना….पढ़िए पूरी ख़बर

67
0

रायपुर : इस दुनिया में शिक्षा को मानव जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण और आवश्यक तत्व माना गया है। शिक्षा की कमी/ अभाव/ अज्ञानता के कारण मानव जीवन का सही विकास नहीं हो पाता। अच्छी शिक्षा इंसान को हमेशा बेहतर/ योग्य/ काबिल बनाता है। अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ऑटो रिक्शा की सरकार छत्तीसगढ़ में आने पर शिक्षा व्यवस्था में समानता लाने के लिए या शिक्षा व्यवस्था सभी के लिए एक समान करने के लिए यह योजना लागू करेगी। जो हमारे एजेंडे में से एक होगी।

शिक्षा में असमानता के मूल कारण 1. राजनेताओं की कुंठित मानसिकता।

2. जानबूझकर, सुनियोजित योजनाबद्ध तरीके से शिक्षा के स्तर को गिराना।

3. शिक्षा में सुधार के नाम पर गलत शिक्षा नीति बनाना।

4. गरीब, किसान, मजदूर के बच्चों का बचपन में ही शिक्षा के नींव को कमजोर करना।

5. बच्चों के हाथों में बचपन से ही पुस्तक के बजाय उसके बस्ते में भात खाने के लिए बर्तन पकड़ाना। अब बच्चे पुस्तक को भूल जाते हैं परंतु भात खाने के लिए बर्तन को नहीं भूलते।

6. जानबूझकर शिक्षकों को प्रशासन के अन्य कामों में लगा देना ताकि शिक्षा का स्तर गिरता ही रहे।

अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की शिक्षा नीति 1. चपरासी से लेकर समस्त IPS,IAS अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूल में हायर सेकेंडरी (12वीं) तक अनिवार्य रूप से पढ़ेंगे।

2. सरपंच या प्रधान से लेकर विधायक, सांसद, मंत्री, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति तक के समस्त बच्चे सरकारी स्कूल में हायर सेकेंडरी (12वीं) तक अनिवार्य रूप से पढ़ेंगे।

यह व्यवस्था छत्तीसगढ़ के साथ-साथ संपूर्ण देश में क्रांति लाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here