रावन अंचल गणेशोत्सव में भक्तिमय महौल विध्नकहर्ता के सुवागत में आकर्षण रंगोलियां, रंग बिरंगी झालर लाइट, अनेकों सुगंधित पुष्प से सजावट शंखनाद घंटी ध्वनि बजाकर पुजा आराधना #कर रहे।
हिरमी;अंचल वह स्थानीय हिलमी सहित ग्राम भटभेरा,सकलोर,मोहरा, कुथरौद, नेवारी फ़ुलवारी में श्री गणेश चतुर्थी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भक्तिमय माहौल ,श्री गणेश उत्सव में आकर्षक रंगोलियां प्रतिदिन पंडालों में बनाया,। माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र गणपति के जन्मदिवस के मौके पर 10 दिनों का श्री गणेशोत्सव पर्व मनाया जा रहा है। पूरे देश के साथ रावन अंचल में गणेश उत्सव पर्व मंगलवार से प्रारंभ हो गया है।
चतुर्थी के पावन पर्व प्रतिदिन भक्ति-भाव के साथ भगवान गणेश की मनोहारी मूर्तियां श्रद्धा तथा भक्तिभाव के साथ पाण्डालों एवं घरों में भक्तिभाव के साथ परिवार सहित शंखनाद घंटी ध्वनि बजाकर पुजा आराधना कर रहे हैं। इस दौरान गणेश जी के जय-जयकारे गांव- नगर में जगह-जगह गूँजन सुनाई दे रहें हैं ।गणेश उत्सव पर्व पर इसके साथ ही पाण्डालों को प्रतिदिन सजाया संवारा जा रहा हेै। स्थानीय सहित आसपास गांवों में गणेश जी की भक्ति धूम में डुबी हुई है। अनंतचतुदर्शी को गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
सेनानी गांव रावन मे गणेश उत्सव में अनेकों बड़ी बड़ी मुर्तियां और आकर्षक सजावट किया गया है। समीपस्थ ग्राम में पिछले तीन दशक के दौरान गणेश जी के पाण्डालों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है। पाण्डालो के अलावा घरों में लोग द्वारा गणेश जी के छोटी प्रतिमायें स्थापित की गई है। बच्चों में अपने सबसे प्रिय गणपत्ति बप्पा की भक्ति को लेकर आपार उत्साह देखने को मिल रहा है। नन्हे,मुन्ने बच्चें गणेश उत्सव पर्व में अपनी जिम्मेदारी उत्साह के साथ निर्वाह कर रहे हैं। गौरा चौक,स्थानीय महामाया चौक, सहाड चौक ,गांधी चौक, श्रीराम चौक, बजरंग चौक ज्ञानोदय मे विराजमान गणेश जी की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन पाकर ही श्रृद्धालु अपने आप को धन्य पाते है। नगर के लोग प्रतिदिन श्रीगणेश जी के मंदिर में भगवान के दर्शन के लिये पहुंचते है। मान्यता है कि भगवान श्री गणेश जी के दर्शन मात्र से ही भक्तो के कष्टो का निवारण हो जाता है। बड़े गणेश जी की प्रतिमा गणेश जी भव्य प्रतिमा स्थापित कर नियमित रूप से पूजा अर्चना संध्या आरती में माताएं बहनें उपस्थित हो रही है। गणेश उत्सव के पर्व पर दस दिन हर दिन सुबह शाम भक्तो की कतार यहां पर देखने मिल रहें हैं। ज्ञानोदय परिवार द्वारा हर वर्ष की आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की है। गणेश जी के भक्तिभाव के साथ विभिन्न कार्यक्रम महाआरती आदि को लेकर व्यवस्थाएं की है।