Home Chhattisgarh महिला नेत्री सतवंतीन खंडेलवाल का दावा, ऑटो रिक्शा की सरकार आने पर...

महिला नेत्री सतवंतीन खंडेलवाल का दावा, ऑटो रिक्शा की सरकार आने पर महिलाओं को स्वावलंबी बनने का अवसर होगा प्राप्त…. पढ़िए पूरी डिटेल

120
0

पलारी: अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की नेत्री सतवंतीन खंडेलवाल ब्लॉक उपाध्यक्ष पलारी अनु जाति विभाग महिला प्रकोष्ठ ने कहा कि अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ऑटो रिक्शा की सरकार छत्तीसगढ़ में आने पर महिलाओं को स्वावलंबी बनने का अवसर प्राप्त होगा।

सतवंतीन खंडेलवाल ने कहा मैं पार्टी में प्रवेश करने भर से ही नहीं कह रही हूं, इसका महत्वपूर्ण कारण भी है, वह यह है कि मैं इस पार्टी के विचारधारा को सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए पिछले 1 वर्ष से देख और समझ रही हूं।

खंडेलवाल ने बताया कि आम जनता को यह बताते चलूं की अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी का वह फार्मूला जिस फार्मूले के तहत 5 वर्षों के शासनकाल में 25 वर्षों की बेरोजगारी दूर होगी। यह फार्मूला विश्वसनीय होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सभी बेरोजगार भाई बहनों की बेरोजगारी दूर होगी।

हमारा देश एक पुरुष प्रधान देश है, जहां 90% योजनाएं पुरुषों के विकास के लिए तैयार किए जाते हैं। परंतु अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिनका उद्देश्य शासन-प्रशासन, घर-गृहस्थी, परिवार का विकास आदि में महिलाओं को बराबर महत्व देने से संबंध रखता है।

5 वर्षों के शासनकाल में 25 वर्षों की बेरोजगारी दूर करने संबंधित अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के योजना में हमारी बहन/ बेटी/ माताएं जिनकी आयु 40 वर्ष तक भी हो चुकी है, छत्तीसगढ़ में अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ऑटो रिक्शा की सरकार आने पर लखपति बनने का शुभ अवसर प्राप्त होगा। जिससे हमारी माता एवं बहनों को अपने हाथों अपने बच्चों के भविष्य को संवारने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

मैं हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश की समस्त माता एवं बहनों, आम जनता से विनम्र पूर्वक आग्रह करती हूं कि इस बार आपका भविष्य/ आपके बच्चों का भविष्य/आपके परिवार का भविष्य आपके स्वयं के हाथों में है। वोट डालते समय हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि आपका हर एक वोट आपका/ आपके परिवार का/ अपने बच्चों के भविष्य को संवारने में लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here