तिल्दा नेवरा: मेंमर्स शौर्य उद्योग प्रणाली के संबंध में लोक सुनवाई दिनांक 29 सितंबर एवं सरपंच द्वारा प्रस्तुत अनापत्ति प्रमाण पत्र निरस्त करने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिए।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में दर्शाया की ग्राम पंचायत बहेसर विकासखंड तिल्दा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ मेंमर्स शौर्य इस्पात उद्योग प्रणाली लिमिटेड और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल पर्यावरण भवन सेक्टर 19 नया रायपुर अटल नगर के द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से पर्यावरण स्वीकृति बाबत लोक सनी 29 सितंबर को 11:00 बजे से ग्राम बहर विकासखंड तिल्दा जिला रायपुर में प्रस्तावित उद्योग की स्वयं की रिक्त भूमि खसरा नंबर 608/1 608/ 9 एवं अन्य के संबंध में नियत की गई है।
मेंमर्स शौर्य उद्योग प्रणाली ग्राम पंचायत बहेसर एवं ग्राम सभा में किसी प्रकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया नहीं गया है उक्त उद्योग द्वारा ग्राम पंचायत को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने के संबंध में ना ही ग्राम पंचायत की बैठक एवं ग्राम सभा की बैठक आहूत की गई और ना ही प्रस्ताव ग्राम पंचायत के हम सभी पांच गणों द्वारा अनुमोदन या सहमति प्रदान की गई है सरपंच के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए धनराशि लेकर पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है। ज्ञापन सौंप कर कहा कि निवेदन है 29 सितंबर को होने वाली लोग सनी एवं ग्राम पंचायत से यदि किसी भी प्रकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है तो उसे निरस्त करने की कृपा करें।