तिल्दा नेवरा :भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का बेसिक कब मास्टर ,स्काउट मास्टर ,रोवर लीडर,फ्लाक लीडर,गाइड केप्टन ,रेंजर लीडर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 08 से 14 सितंबर तक शासकीय हाई स्कूल तुलसी नेवरा में आयोजित किया गया है।स्काउट्स /गाइड्स विकासखंड तिल्दा के प्रभारी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि इस शिविर में 104 प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन किया गया है। उन्होंने बताया कि तिल्दा ब्लॉक घर सीमा ब्लॉक शिमला ब्लॉक आरंग ब्लॉक सभी ब्लॉकों से प्रशिक्षणार्थियों आए हुए हैं।
आज दिनांक 12 सितम्बर को फायर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भाषण ,गीत, कविता ,नाटक अन्य प्रकार के कार्यक्रम किए गए इस दौरान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष टंक वर्मा, ग्राम तुलसी नेवरा सरपंच गुलाब यदु, ग्राम कुंदरु सरपंच उपस्थित रहे।रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष टंक राम वर्मा उद्बोधन कर सभी लोगों का आभार प्रकट किया साथ ही हाल ही दिनों में विमोचन हुए अपने बुक दिशा को उपस्थित सभी लोगों को भेंट किया।
ग्राम तुलसी नेवरा सरपंच गुलाब यदु ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन हो रहा है मैं सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित 120/200 लोगों को गुलाब यदु के बारे में बताते हुए कहा कि हाल ही दिनों में गुलाब यदु ने अपने ग्राम पंचायत में शासन की योजनाओं के तहत हमर फ्लेक्स का उद्घाटन किए हैं इनके ग्राम तुलसी में ग्राम तुलसी नेवरा के नाम से नहीं बल्कि यूट्यूबर विलेज के नाम से जाना जाता है यह बहुत गौरव की बात है।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत तुलसी के प्रथम नागरिक ग्राम के सरपंच गुलाब यदु के अथक प्रयास से एवं सहयोग से हम लोग यह आयोजन सफल कर पा रहे हैं।विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित होना बहुत आवश्यक है।