मांढर:प्रदेश कांग्रेस कमिटी और जिला कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर आज मांढर में ब्लॉक कांग्रेस कमिटी धरसीवा के नेतृव में जो ये केंद्र में बैठी मोदी सरकार रेल यात्रा को जबरन रद्द कर के और रेल को लेट लतीफ कर के हमारी जनता को परेशान कर रही है उसके खिलाफ आज मांढर रेलवे स्टेशन में और आस पास के क्षेत्र में पैंपलेट बटवा कर के अपना विरोध प्रदर्शन किया।
इस मुद्दे में मीडिया से बात करते हुए भावेश बघेल ने कहा की मोदी सरकार जनता को परेशान करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रही है पहले महंगाई की मार से आम जनता का जीवन प्रभावित किया उसके बाद में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा के जनता को परेशान किया अब रही सही कसर रेल को जबरन रद्द कर के और लेट लतीफ कर के हमारी जनता को परेशान कर रही है रेल यात्रा करने का सब से सस्ता साधन है इस रेल से कई लोग अपने काम नौकरी में जाने के लिए यात्रा करते है अब जब रेल ही रद्द रहेगी तो आम आदमी अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए कैसे जायेगा।मजबूरन में आके उसे या तो काम छोड़ना पड़ेगा या फिर दूसरा साधन खोजना होगा।मोदी सरकार ऐसे ही रोजगार देने में असमर्थ है और ये रेल रद्द कर के जिनके पास रोजगार है उससे भी छीनने का काम कर रही है और आम जनता को परेशान कर रही है।इस तरह से जो केंद्र सरकार मनमानी कर रही है उसका कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते है
।उक्त प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा उपाध्यक्ष राजू सायतोड़े महामंत्री कैलाश जायसवाल सेक्टर प्रभारी गोपी साहू मनाराम रात्रे रमन सांगसुल्तान गब्बर साहू राखी निषाद राजू साहू सेक्टर प्रभारी पंकज नायक वरिष्ठ कांग्रेसी बुधराम धीवर राजेश शर्मा धनुष सिंहा मनीष चौहान मनीष धीवर दुखित साहू सुमित साहू भूपेंद्र बर्मन कुलेश्वर साहू मनोज सायतोड़े पुनीत धीवर संत सोनवानी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।