तिल्दा नेवरा ग्राम कोटा में धोबी समाज के भवन के लिए ₹500000 की लागत से बनने वाले भवन का आज भूमि पूजन किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति ने विकास निधि से सार्वजनिक भवन का धूमधाम से भूमि पूजन किया गया इसके राजू शर्मा का अभिनंदन किया गया साल एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन पत्र दिया गया राजू शर्मा ने ग्राम वासियों की मांग पर ग्राम कोटा में वार्ड नंबर एक में ₹500000 की सुकृति प्रदान की ग्राम वासी एवं धोबी समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ धोबी समाज कोटा राज के अध्यक्ष अशोक निर्मलकर उपाध्यक्ष तिजाऊ राम निर्मलकर मंत्री लोकनाथ निर्मलकर सचिन बलिराम निर्मल करने कहा कि जिला पंचायत राजू शर्मा इस क्षेत्र के किसान नेता है उनके द्वारा सामुदायिक भवन प्रदान करने के प्रति आभार व्यक्त करते हैं लगातार गांव गरीब किसान मजदूर के हित के लिए कार्य करते रहते हैं
इसलिए आज हम 25 गांव के किसान और नागरिक एकत्रित होकर राजू शर्मा का अभिनंदन कर रहे हैं शर्मा बहुचर्चित मांग पूरी होने पर कहां की जनता का आशीर्वाद ही मेरे लिए सब कुछ है एक जनप्रतिनिधि होने के नाते सेवा का अवसर मिला है या मेरा सौभाग्य है कार्यक्रम में भूखन लाल साहू प्यारेलाल छबिलाल प्रेमनाथ झगड़ निर्मल खोरबरा देवनाथ रोहित कुमार भारत लाल तिजाऊ राम निर्मलकर ने कहा कि जनता के अनुरूप कार्य करने वाले सबसे अधिक कार्य करने वाला जिला पंचायत के सभापति है हमारे क्षेत्र के किसान नेता हैं कार्यक्रम में गांव के तिजाऊ राम ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया भारी संख्या में जनप्रतिनिधि किसान उपस्थित थे।