Home Chhattisgarh तिल्दा क्षेत्र में गैस सिलेंडर, होम थियेटर, मिक्सी,गैस चुल्हा, कड़ाही, गंजा आदी...

तिल्दा क्षेत्र में गैस सिलेंडर, होम थियेटर, मिक्सी,गैस चुल्हा, कड़ाही, गंजा आदी चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार….देखिए तस्वीरें

116
0

ग्राम कोहका में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार हुआ चोरी 3 चोर गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा: कोहका के आईटीआई हास्टल में चोरी होने के एक दिन के बाद कोहका के बिरयानी सेंटर में हुआ चोरी प्राथी राकेश घृतलहरे ने तिल्दा नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह एग रोल एवं बिरयानी सेंटर ग्राम कोहका हाउसिंग बोर्ड के सामने किराये के दुकान में चलता है जहा कि दिनांक 02.सितंबर को एग रोल बिरयानी सेंटर खोलकर ब्रिकी करने के बाद रात्रि करीबन 10.30 बजे दुकान को बंद कर घर आ गया था जिसके बाद 3 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान का सटर में लगा ताला नही था दुकान के सटर को खोलकर अंदर जाकर देखा तो 04 नग गैस सिलेंडर, होम थियेटर, 01 नग मिक्सी, एक नग गैस चुल्हा, 03 नग कडाई, 02 नग गंजा, 30 नग प्लास्टिक का प्लेट, एक किलो वाला 12 पैकेट चांवल पुरानी इस्तेमाली जुमला कीमती 35000/रू तथा गल्ले में रखे नगदी रकम 5000/रू एवं 500/रू का 1रू, 2रू,5रू का सिक्का भी था जुमला कीमती 40500/रू को किसी अज्ञात चोर के द्वारा रात्रि में दुकान के सटर का ताला तोडकर अंदर घुस कर उक्त रखे सामन को चोरी कर ले गया है इस मामले में तिल्दा थाना में धारा 380,457 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था।

विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह में हेमंत कुमार सूर्यवंशी और उसके साथी लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों द्वारा चोरी की योजना बनाकर 04 नग गैस सिलेंडर, 01 नग होम थियेटर, 01 नग मिक्सी, 01 नग गैस चूल्हा, 03 नग कडाही, 02 नग गंजा व नगदी रकम 1700/रू को चोरी करना, चोरी की रकम को खा पीकर खर्च कर देना व बाकी सामानों को बरामद करा देना बताने पर क्रमशः आरोपी हेमंत कुमार सूर्यवंशी से 04 नग गैस सिलेंडर व 01 नग गैस चूल्हा व ताला तोड़ने में उपयोग किया गया लोहे के रॉड। आरोपी बालकदास कुर्रे से 01 नग मिक्सी, 02 नग गंजा तथा आरोपी ओमप्रकाश सोनवानी से 01 नग होम थियेटर, 03 नग कड़ाही जप्त किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here