रायपुर:छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है. इससे पहले कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. दो सितंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राहुल गांधी राज्य सरकार के राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे. कहने को ये सरकार कार्यक्रम है, लेकिन इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यक्रम में 3 से 4 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया है.दरअसल, राहुल गांधी शनिवार दोपहर 1:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
रायपुर एयरपोर्ट में राहुल गांधी का कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता स्वागत करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी सीधे सभा स्थल के लिए रवाना होंगे, लेकिन इस दौरान राहुल गांधी के साथ यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में बाइक रैली निकालेंगे. दोपहर 2 बजे राहुल गांधी कार्यक्रम स्थल पहुंच जाएंगे. यहां पर वो 2 बजे से 4 बजे तक सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद मंच के पीछे कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी, जोकि 1 घंटा 40 मिनट चलेगी, यानी 5:40 बजे तक मीटिंग होगी. इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हो सकता है।