Home Exclusive अल्ट्राटेक बैकुण्ठ सीमेंट वर्क्स में सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन,SDM ने...

अल्ट्राटेक बैकुण्ठ सीमेंट वर्क्स में सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन,SDM ने शिविर में लगे 20 स्टॉलों का किए अवलोकन…. देखिए तस्वीरें

116
0

रायपुर: नितिन कुमार जायसवाल:बैकुंठ सीमेंट वर्क्स में सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन 29-31 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। इसी के तत्वाधान में कार्यक्रम का प्रारम्भ एसडीएम प्रकाश टण्डन के द्वारा कारख़ाने के परिसर में फ़ीता काट कर उद्घाटन किया गया और उन्होंने शिविर में लगे 20 स्टॉलों का अवलोकन किया साथ ही साथ सभी स्टाफ़ और कर्मचारियों को सम्बोधित भी किया।

इस शिविर का आयोजन आगामी तीन दिनों तक किया जाएगा।इसके अंतर्गत सुरक्षा के विभिन्न ख़तरों के पहलुओं को देखते उनके सुरक्षित कार्य से सम्बंधित चलित मॉडल का प्रदर्शन किया गया है जैसे हज़ार्ड आयीडीटेफ़ीकेशन रिस्क एनालीसींस, ऊँचाई पर कार्य, कटिंग वेल्डिंग, मशीन गार्ड, बिजली के कार्य, लोटोटो, स्क़ेफ़ोल्डिंग, रेल, रोड, एचईएमएम, मैटेरियल लोडींग,ऑपरेशन, माइनिंग, खुदाई इत्यादी बड़े ख़तरों से सुरक्षित कार्य पद्धति के मॉडल का प्रदर्शन किया जा रहा है और साथ ही साथ रियल वियर के द्वारा सुरक्षा पद्धति को भी समझाया और दिखाया जा रहा है कि जिससे की हर कर्मचारी वास्तविक से खतरों को समझ सके और सुरक्षित रूप से कार्य कर सके जिससे कि संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके।

इन तीन दिनों में कारखाने के सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के बारे मे विशेष जानकारियां दिया जाएगा, साथ ही साथ, Virtual realty डिवाइस के द्वारा विभिन्न सुरक्षा मानकों के उपर प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके अलावा सुरक्षा प्रशिक्षण रथ के माध्यम से कौन बनेगा सुरक्षा पति प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा ।

साथ ही साथ सुरक्षा उपकरण से सम्बंधित सप्लायर कंपनियाँ करम, लोटस, होट्टेक्स इत्यादि ने भी अपने उपकरणो का प्रदर्शन किया है।आगामी दिवस को इस शिविर में व्यसायिक प्रशिक्षण केंद्र के साथ स्कूल और कॉलोनी के बच्चों को भी इस सुरक्षा शिविर को दिखाया और समझाया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मॉडल और स्टॉल को पुरस्कृत किया जाएगा एवं अन्य स्टॉल धारकों को भी अपने योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में यूनिट हेड देबनाथ गुहा के साथ विभागीय प्रमुख अधिकारी सौरभ वाजपेयी, बी पी मिश्रा, अशोक कुमार सिन्हा , देबाशिश राय चौधरी,सुनंदा बासु , रविकान्त दुबे, उदय लाल, सोम दत्त, सुधेंद्र पंडा, अलोक पाठक और सभी विभागाध्यक्ष, स्टाफ़,और कारख़ाने के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here