
रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 अगस्त को बलौदा बाजार जिले के दौरे पर थे भूपेश बघेल बलौदा बाजार संकल्प शिविर में हुए सम्मिलित इसके बाद रायपुर के लिए हुए रवाना तत्पश्चात उनके कांग्रेसी कार्यकर्ता शरद वर्मा ने उनके साथ अपनी निजी कार्य के लिए रायपुर जाने का इच्छा जाहिर किया इच्छा जाहिर करते ही कांग्रेसी कार्यकर्ता शरद वर्मा को बघेल ने अपने हेलीकॉप्टर में बैठ कर साथ में रायपुर लेकर गए तथा निजी काम के शरद वर्मा को जहां जाना था वहां तक छोडे और कहा कि हम सदैव प्रदेशवासियों की सेवा के लिए तत्पर रहे हैं रहेंगे। शरद वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया।







