सारंगढ़ सारंगढ जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर समीप ग्राम पहंदा के 50 व्यक्ति आज दिनांक 26 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय व पुलिस अधीक्षक के समक्ष लिखित ज्ञापन सौंपे है जिमसें गांव के कुछ रसूखदारो द्वारा गांव के स्कूल,मंदिर, व सार्वजनिक जगहों पर जोरों से शराब बिक्री कर रही है, जिसे प्रतिबंध लगाने के लिए ग्रामवासी एकजुट होकर गांव में पूर्ण शराब बंदी को लेकर आज ज्ञापन दिए है.।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश साहू ने कहा की हमारे गांव में शराब कोचियों को कई बार चेतावनी दी चुकी है व थाना केडार को भी कोई कार्यवाही नही कर रही , ग्रामीणों ने बताया कि केडार थाना द्वारा फोन या शिकायत करने पर जाँच में आते है और मोटी रकम ले जाकर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते है। इसलिए आज सरपंच व ग्रामवासी द्वारा पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर में शिकायत दिए है।
सम्पूर्ण मामलों को लेकर सारंगढ जिले के डी.एस.पी. मनीष कंवर ने 2 दिन में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, ग्रामीणों द्वारा कथन है कि यदि गांव में अवैध शराबबंदी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने की अल्टीमेटम बताए।