Home Breaking ISRO कमांड सेंटर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई तीन...

ISRO कमांड सेंटर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई तीन महत्वपूर्ण घोषणाए…..पढ़िए पूरी ख़बर

176
0



ब्रेकिंग न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं

पहला: 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को अब National Space Day के रूप में मनाया जाएगा।

दूसरा:.चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वह प्वाइंट अब ‘तिरंगा’ कहलाएगा। ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती।

तीसरा:.जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, अब उस Point को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा। इस प्रकार से प्रधानमंत्री ने किया तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here