Home Breaking श्रीमद 1008 पोथी भागवत कार्यालय का हुआ उद्घाटन, सभी समाज के लोग...

श्रीमद 1008 पोथी भागवत कार्यालय का हुआ उद्घाटन, सभी समाज के लोग हुए शामिल….देखिए तस्वीरें

155
0



1008 पोथी भागवत के लिए सर्व समाज में दिख रहा उत्साह

तिल्दा-नेवरा: तिल्दा नेवरा की पहचान जहां औद्योगिक क्षेत्र के साथ धर्म नगरी के रूप में बन रही है। वहीं यहां के उद्यमी व्यापार करने के साथ-साथ बड़े उत्साह के साथ धर्म और सेवा के कार्य भी करते हैं। इसका प्रमाण यह है कि तिल्दा-नेवरा के सभी समाज के लोगों ने एक साथ, 1008 पोथी भागवत पुराण की भव्य आयोजन का रचना किए हैं। इसके अंतर्गत मंगलवार को अग्रसेन चौक के पास कार्यालय का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों में भारी उत्साह देखा गया।

सिंधी समाज ने 1008 पोथी भागवत में 101 पोथी भागवत कथा का सानिध्य लेने की घोषणा की।कार्यालय उद्घाटन समारोह में सभी समाजों के लोगों ने अपने भक्ति अनुसार सहभागिता दी।ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल (अमित चावल), दिलीप, अग्रवाल, शिव अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल (चैतन्य), अनिल अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल मुनका, ओम अग्रवाल गोयल सहित सिंधी समाज से हीरा नंद भोजवानी, विकास सुखवानी, रामपंजवानी, महेश्वरी समाज से डॉक्टर भट्टर, महेश केशरवानी, अजय केशरवानी, ब्राम्हण समाज से बालकिशन शर्मा, गोविंद शर्मा, दयाशंकर पांडे, नरेंद्र शर्मा ,जीतू शर्मा, सभी समाज से संजय अग्रवाल (एसएस) ,अरुण अग्रवाल (जीआर) ,सुमन शर्मा, राजीव गांधी, सुरेश शर्मा, दीपक अग्रवाल (केके) ,आशीष शर्मा, आनंद शर्मा, मनोज अग्रवाल (जीआर) ,गौरव अग्रवाल (जीआर), अंकित गोयल , सौरभ जैन, अमित अग्रवाल, सुनील तिवारी, गोवर्धन अग्रवाल आदि सर्व समाज के लोग और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here