Home Breaking रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश तो...

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश तो रायपुर ग्रामीण से विनोद तिवारी ने दावेदारी किए प्रस्तुत…. पढ़िए पूरी ख़बर

105
0



रायपुर: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने आज रायपुर जिले की दक्षिण विधानसभा सीट पर आज जिला कांग्रेस कमेटी में चार ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन दाखिल किया आकाश शर्मा आज अपनी सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जिला कांग्रेस भवन पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन दाखिल किया ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास,नवीन चंद्राकर,प्रशांत ठेंगड़ी,दीपा बग्गा के समक्ष अपना आवेदन पेश किया आकाश शर्मा एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस भवन में जमकर नारेबाजी की गई साथ ही आकाश शर्मा द्वारा अपने साथियों के साथ “जो विधायक निकम्मा है वह विधायक बदलना है” जैसे नारे लग जाए।।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा मैं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा प्रदेश अध्यक्ष दीपक दीपक बैज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल से धन्यवाद देता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसी प्रक्रिया निकली है की कोई भी विधानसभा चुनाव लड़ने का इच्छुक कार्यकर्ता अपने ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन दे सकता है उसी के तहत आज मैंने रायपुर जिले की दक्षिण विधानसभा सीट से विधानसभा के अंतर्गत चारों ब्लॉक अध्यक्षों को अपना आवेदन दिया और चुनाव लड़ने की दावेदारी की लगातार दक्षिण विधानसभा में 35 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है इस बार सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को जीतने का कार्य करेगी हम सब जनता के बीच में कांग्रेस सरकार के कार्य माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जनकल्याणी योजनाएं को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और पार्टी को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे यदि पार्टी मुझे मौका देती है इस बार पार्टी को इस विधानसभा में विजय दिलाने का कार्य हम सब मिलकर करेंगे यदि टिकट नहीं मिलती तो आम कार्यकर्ताओं की तरह हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को जिताने का कार्य करेंगे और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार लाएंगे।

रायपुर ग्रामीण विधानसभा से विनोद तिवारी ने दावेदारी प्रस्तुत की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी का दौर शुरू हो गया है इसी कड़ी में रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक 48 के लिए विनोद तिवारी ने दावेदारी पेश की संत कबीर दास ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माधव साहू को आवेदन सौंपा विनोद तिवारी पिछले 27 साल से सक्रिय राजनीति में हैं विनोद तिवारी ने राजनीतिक सफर की शुरुआत छात्र राजनीति से की एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बने,सर्वश्रेष्ठ जिला अध्यक्ष का पुरस्कार सोनिया गांधी जी के हांथो प्राप्त किया,प्रदेश युवा कांग्रेस में महासचिव बने,युवा कांग्रेस रायपुर शहर अध्यक्ष बने,11 लोकसभा में सर्वाधिक मतो से से जीत कर युवा कांग्रेस के निर्वाचित रायपुर लोकसभा अध्यक्ष बने, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, पीसीसी के सयुक्त महासचिव से वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड में डायरेक्टर के पद पर हैं विनोद तिवारी ने भाजपा शासन के 15 साल में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सड़क की लड़ाई लड़ी जनहित में किए गये अंदलनो को कुचलने भाजपा सरकार ने उन पर कई दर्जन मामले दर्ज किए गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here