रायपुर : रायपुर जिला माहेश्वरी महिला सीमिति द्वारा आज बंजारी माता गोशाला में पुरूषोत्तम सावन मास गोपाष्टमी की पावन तिथि पर गौ माता एवम बछड़े का दान करने के साथ साथ दो गायों और दो बछड़ो के वजन बराबर खाद्य पदार्थ ( चारा, गुड, मिश्रित सब्जियाँ, चोकर) का भी दान किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की इस अवसर पर पूजन वंदन शंखनाद के साथ आरती की गई ।साथ ही भजन संकीर्तन परिक्रमा कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।श्रीमती राठी ने बताया की गायों के सेवादारों को भी छतरी एवम मिठाई वितरण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्राणी ज्योति राठी, मधयांचल सह प्रभारी प्रतिभा नत्थानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नन्दा भट्टर, प्रदेश सत्र संरक्षिका पुष्पा राठी, सांस्कृतिक मंत्री मंजू सोमानी, रायपुर जिला अध्यक्ष पुष्पा लाहोटी, जिला सचिव वर्षा लाहोटी, प्रदेश समीति संयोजिकाये दिव्या राठी शिल्पा सारडा, शशिकला काबरा, रमा जी मल्ल, नीना राठी, संस्कृति सिध्दा – अध्यातम व परंपरा समीति की सह संयोजिका सुनीता झवर कार्यक्रम संयोजिका देवकी लढढा, माहेशवरी सभा के अध्यक्ष सम्पत काबरा ,गुढ़ियारी अध्यक्ष बसंत राठी, राधेश्याम मूंदडा, स्थानीय अध्यक्षाये एंव सचिव संजू करवा, पूजा करवा, प्रगति जी कोठारी एंव भावना राठी पिंकी झवर नीलिमा लढढा उपस्थित थी।