Home Breaking गरियाबंद जिले के पर्यटन स्थल चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल में अचानक आई बाढ़...

गरियाबंद जिले के पर्यटन स्थल चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल में अचानक आई बाढ़ मे फंसे सैकड़ों पर्यटक देर रात निकाले गए… देखिए तस्वीरें

79
0

गरियाबंद पुलिस द्वारा लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन…

बेमेतरा:जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहां सावन के मौसम में लोग इस पर्यटन स्थल का नजारा देखने से अपने आपको रोक नहीं पाते हैं । इसी सुंदरता के बीच प्रकृति के चट्टानों से गिरते झरने का आनंद लेने सैकड़ों की तादात में पर्यटक रविवार को यहां पहुंचे थे। मौसम के लगातार बदलते बारिश के मिजाज ने पर्यटकों को अहसास तक होने नहीं दिया की कब इस बारिश ने अपने साथ अचानक बाढ़ ले आई । जिसके चलते चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल मे सैकड़ों की तादात में लोग फंस गए। आपको बता दें कि सावन महीने में हो रही इस बारिश के चलते चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल अपने पूरे शबाब पर है।

दूर–दूर से पर्यटक इसका आनंद लेने यहां पहुंचते हैं, पर लगातार हो रही बारिश की वजह से रविवार शाम चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल से महज 500 मीटर पहले नाले में पानीअचानक सर से ऊपर हो गया। जिसके चलते चिंगरा पगार गए पर्यटक शाम को लौटते वक़्त नाले कि बाढ़ में फंस गए।बाढ़ में फंसे सैलानियों को सुरक्षित निकालने गरियाबंद पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिन्हें देर रात तक निकाल जाने की खबरमिली है। वहीं आवागमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने प्रभारी अजय सिंह ने भी आवागमन को व्यवस्थित करने में अपनी टीम के साथ बरसते पानी में भी डटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here