तिल्दा नेवरा : कल ग्राम पंचायत कोहका से एक दुखद घटना प्राप्त हुई जिसमें पता चला कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक बालक जो गुरुवार दोपहर से घर से लापता हो गया था जिसकी शुक्रवार शाम 6:00 बजे के आसपास अवैध खनन कर बनाया तालाब में शव मिला शव मिलने से आस पास में हलचल मच गई थी। पुलिस टीम द्वारा शव को बाहर निकाला गया और पंचनामा की कार्यवाही की गई।
अवैध खनन कर बनाएं खदान में मिला मासूम का शव , कौन होगा जिम्मेदार गहरीकरण करने वाले या करवाने वाले किन पर होगी कार्यवाही….
ग्राम पंचायतों कोहका एक ऐसा ग्राम पंचायत है जहां ग्राम के हर एक कोने में एक बड़ा सा खदान देखने को मिल जाएगा इसका मुख्य कारण है भूमाफिया जो दिन दुगनी रात चौगुनी कर मुरम की करते हैं चोरी।
कल की दुखद घटना प्राप्त होने के बावजूद भू माफियाओं को चैन नहीं आ रहे हैं अभी भी धड़ल्ले से कर रहे हैं अवैध खनन जो भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है।
कल की दुखद घटना प्राप्त होने के बाद ग्राम घुलघुल के ग्रामीणों द्वारा Ni3 netwar.com को सूचना दिए साथ ही तहसीलदार एसडीएम को भी अवैध खनन के बारे में बताए की घुलघूल देवरी रोड के पास अवैध खनन किया जा रहा है जिस पर एसडीएम द्वारा संज्ञान पर लेते हुए तहसीलदार एवं पटवारियों को मौके पर जाने का आदेश दिए।एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार पटवारी मौके पर पहुंचे और अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी और एक हाईवा को जब तक कर आगे की कार्यवाही कर रहे हैं। आप को यह भी बता दे की 2 हाईवा और एक जेसीबी अवैध खनन का काम कर रहे थे ,जिसमे से एक हाईवा तहसीलदार को आते देखा काफी तेजी से भाग निकला तत पश्चात मौके से एक हाईवा व एक जेसीबी को जप्त किया गया। वाहनों की जप्त कार्यवाह में विपिन पटेल एवं सूर्यकांत कुंभकार दोनो नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।