ब्रेकिंग:जिला सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक सुकमा, गौरव मण्डल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तथा गिरजाशंकर साव, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स कोंटा, शिखर मरावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मरईगुड़ा, के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पुना नर्कोम अभियान” नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सली माड़वी सीनू (मिलिशिया सदस्य ) साकिन थाना किस्टाराम क्षेत्र जिला सुकमा के नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में रजत नाग, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा एवं निरीक्षक आसूचना अनिल कुमार 208 वाहिनी कोबरा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। उक्त नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में 208 वाहिनी कोबरा के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा।