Home Breaking फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी करने वाले प्रोफ़ेसरों और कर्मचारियों की बर्ख़ास्तगी...

फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी करने वाले प्रोफ़ेसरों और कर्मचारियों की बर्ख़ास्तगी की माँग ले कर पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय पहुँची NSUI… पढ़िए पूरी ख़बर

89
0

रायपुर:जिस तरह से फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला इन दिनों गरमाया हुआ है ठीक उसी प्रकार से इस बार पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में फर्जी जाति प्रमाणपत्र के दम पर नौकरी कर रहे प्रोफ़ेसर और कर्मचारियों की बर्ख़ास्तगी की माँग को ले कर NSUI ने विश्विद्यालय के कुलसचिव शैलेंद्र पटेल को ज्ञापन सौंपा है । विश्विद्यालय के अध्यक्ष (NSUI) हरिओम तिवारी ने जानकारी दी है कि विश्विद्यालय के अंदर कई ऐसे प्रोफ़ेसर और कर्मचारी मौजूद हैं जिनकी संख्या बहुत जायदा है जो की फर्जी जाति प्रमाणपत्र के दम पर आज नौकरी कर रहे हैं । NSUI के छात्रनेताओं का कहना यह भी है की सन् 2007 -2008 से ऐसे प्रोफ़ेसरों और कर्मचारियों पर जाँच के आदेश भी हैं परंतु आज 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी इन पर किसी तरह की कोई भी कार्यवाही नहीं हो पायी है ।

NSUI ने यह आरोप भी लगाया है कि जिस तरह से विश्विद्यालय के प्रोफ़ेसरों पर 15 वर्षों से अधिक समय हो जाने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होना जिसके चलते उन कर्मचारियों का पदोन्नति हो गया है या तो वो अधिकारी बन गये हैं , जो की यह साफ़ साफ़ दर्शाता है कि विश्विद्यालय और प्रसाशन के साँठ-गाँठ का साफ़ प्रमाण देता है NSUI ने यह भी आरोप लगाया है कि इन 15 वर्षों में कई हज़ारों पन्नो की फ़ाइले भी तैयार हो चुकी है पर विश्विद्यालय के लाचार व्यवस्था और कार्यवाही के लिए अपनी शक्तियों का उपयोग ना करने के चलते दोषियों पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हो पायी है ! NSUI ने यह बड़ा आरोप भी लगाया है की विश्विद्यालय में कई ऐसे मामले हैं जिन पर कर्मचारीयों द्वारा सक्षम अधिकारी से जारी प्रमाण पत्र दिखाने और जमा करने के बजाय सरपंच या फिर उनके छेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा जारी की गई पत्र को मान्यता देते हुए भी भर्ती कर ली गई है जिसके बाद भी अभी तक विश्विद्यालय द्वारा ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं की गई है ! NSUI ने विश्विद्यालय प्रसाशन को चेतावनी दी है की आज से ठीक 05 दिन के भीतर ऐसे दोषियों पर विश्विद्यालय प्रसाशन कार्यवाही कर एक अच्छे निर्णय लेने वाले विश्विद्यालय होने का परिचय पूरे प्रदेश को दे अन्यथा NSUI इस बड़े मामले का चरणबद्ध तरीक़े से पुरज़ोर आंदोलन करेगी और तब तक करेगी जब तक इस बड़े फ़र्ज़ीवाडे का असली रूप पूरे प्रदेश के सामने नहीं आएगा ।इस मौक़े पर प्रमुख रूप से NSUI प्रदेश सचिव महताब हुसैन , ज़िला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार , विश्विद्यालय के उपाध्यक्ष आलोक सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल मौजूद था !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here