Home Breaking सीमेंट प्लांट में ब्लास्ट से 3 मजदूरों के चीथड़े उड़े, 2 की...

सीमेंट प्लांट में ब्लास्ट से 3 मजदूरों के चीथड़े उड़े, 2 की हालत गंभीर, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक…. पढ़िए पूरी ख़बर

134
0

हिरमी : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में बड़ा धमका हुआ है। जिसकी चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। धमाका इतना जबरदस्त की तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के चीथड़े उड़ गए हैं। उनके शरीर के हिस्से दूर जा गिरे। घटना मंगलवार को दोपहर लगभग 3 बजे हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट का है,, गुस्साये मजदूर घरने पर बैठे हुए है।

सीमेंट फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन श्रमिकों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख जताते कहा बलौदाबाजार जिले के ग्राम हिरमी के अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में आक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होने से तीन श्रमिकों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर करते हुए जिला को प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए है।

दुर्घटना में दो श्रमिक घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने इनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

एसएसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि हिरमी अल्ट्राटेक सीमेंट सयंत्र में मंगलवार दोपहर 3 बजे के आस-पास ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हादसा हुआ जिसमें 3 लोगो की मौत हो गयी हैं घायलों को उपचार के लिए भेजा गया स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हेड-क्वाटर और थाने से पुलिस की टीम भेजी गई हैं साथ ही बताया कि लाइन-टू में कार्यरत 3 मजदूर की मौत हुई और ज्यादा जानकारी अभी नही है जानकारी के बाद ही कैसे घटना घटी ये पूरी जांच के बाद बताएंगे!! ओर कार्यवाही किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here