तिल्दा नेवरा: शिव महापुराण कथा के लिए बद्रीनारायण बगड़िया स्कूल के बाजू दशहरा मैदान पर कथा स्थल में भूमि पूजन आज संपन्न किया गया। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा श्री शिव महापुराण कथा तिल्दा नेवरा में 1 अगस्त से 7 अगस्त के मध्य संपन्न होने जा रहा है जिसके लिए गुरुवार को सुबह 11:00 बजे तिल्दा स्थित दशहरा मैदान में भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया।
भूमि पूजन के पश्चात आयोजक घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा स्थल में टेलीस्कोप दूरबीन के माध्यम से भूमि समतलीकरण एवं व्यासपीठ के लिए सभी क्षेत्रों से दिखने वाले व्यासपीठ के मध्य स्थल का चिन्हित करने का कार्य विशेष योग्यता प्राप्त इंजीनियरों के द्वारा किया जा रहा है।
पंडाल व्यवस्था का समान लोहे और अलमुनियम से निर्मित पिलहर एवं एंगल लगाने का कार्य पूजा अर्चना के पश्चात नागपुर के कारीगरों के द्वारा शुरू कर दिया गया है। उक्त कथा स्थल पर दो लाख स्क्वायर फीट वाटरप्रूफ पंडाल निर्मित होगा जिसमें लगभग दो लाख पच्चीस हजार श्रद्धालु लोग बैठकर कथा का आनंद ले पाएंगे ।
इसके साथ ही वाटरप्रूफ पंडाल के दोनों बाजुओं में साधारण पंडाल भी लगाया जाएगा जिसमें किनारे पर खड़े रहकर यह जमीन में बैठकर 32 एलइडी के माध्यम से कथा सुना एवं देखा जा सकेगा। इन सबके साथ कथा स्थल में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए और अधिक पंडाल बढ़ाने की अतिरिक्त तैयारी भी रखी गई है।
आम भंडारे प्रसाद की व्यवस्था कथा स्थल के समीप दो स्थानों गांधी राइस मिल एवं श्याम राइस मिल पर रखा गया है। शासकीय एवं प्रशासनिक लोगों के लिए अलग से भोजन प्रसाद उनके ड्यूटी के अनुसार निरंतर जारी रहेगा। कथा स्थल में जाने के लिए शहर के चारों तरफ चार स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है जिनमें पहला कथा स्थल के समीप आईटीआई के पास का मैदान एवं दूसरा ग्राम सिनोधा का मैदान, तीसरा ग्राम कोटा का मैदान और चौथा ग्राम बिलाड़ी का मैदान में चार पहिया एवं दो पहिया वाहन के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
कथा स्थल के भूमि पूजन के अवसर पर आयोजक घनश्याम अग्रवाल एवं अंकित बालाजी अग्रवाल के साथ प्रदीप अग्रवाल, रमेश रिंकू अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बिरजू शर्मा, राधिका वर्मा , अंजू पाठक राजेश्वरी धृव,जैनेंद्र बघेल सहित नगर के समानित गण उपस्थित रहे।