छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने मोबाइल चोरी के आरोप में आदिवासी युवक की बेदम पिटाई की और उसको रातभर जेसीबी से बांधकर रखा।
पीड़ित आदिवासी युवक का नाम कलिंदर सिंह गौंड है और वह सूरजपुर के सरहरी गाँव का रहनेवाला है। युवक पर मोबाईल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे इलाके में सड़क निर्माण करवा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के 3 कर्मचारियों ने बेदम पीटा। यही नही तो उसे सोमवार रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक जेसीबी से बांधकर भी रखा। जिसके बाद मंगलवार सुबह पीड़ित के घरवाले घटनास्थल पर पहोचे और कर्मचारियों के हाथ पैर जोड़कर पीड़ित को उनके चंगुल से छुड़वाया।
दरअसल पीड़ित आदिवासी युवक बीज लेने के लिए सूरजपुर के परतापुर गया था। यहाँ किसी ने उसके खाद औऱ बीज चोरी कर लिए। लोगो ने उसे बताया की एक व्यक्ति उसके बीज उठाकर मायापुर गाँव की तरफ गया है। जिसके बाद उसे ढूंढने पीड़ित उस इलाके में गया था। लेकिन उसे व्यक्ति नही मिला रात हो गई थी तो युवक पास में मौजूद जेसीबी और सड़क निर्माण मशीनों के पास ही सो गया। जिसके कुछ देर बाद वहाँ जेसीबी का ड्राइवर सोनू राठौर और कंस्ट्रक्शन कंपनी के 2 कर्मचारी कृष्णराम पटेल और सोनुराम पटेल आए और उन्होंने जेसीबी मशीन से मोबाईल चोरी की बात कहकर उसे बेदम पीटा जेसीबी से रातभर बांधकर रखा। सुबह जब युवक के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो आदिवासी युवक की माँ वहाँ पहोंची उन्होंने उन लोगो से माफी मांगी हाथपैर जोड़े और युवक को कर्मचारियों के चंगुल से छुड़ाया।
इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन उसका कहना है कि सिर्फ 1 घंटे युवक को बांधकर पीटा गया आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।