लोरमी– दिनांक 4 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला रहंगी ऐतिहासिक शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारीशक्ति की मजबूत आधार स्तंभ उभरती सशक्त जन नेत्री जनपद उपाध्यक्ष और शिक्षा विभाग की अध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव और हमारे लोरमी विकास खंड के शिक्षा विभाग की विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी एस राजपूत रहे ।
अतः कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती प्रतिमा की पूजा एवँ अर्चना के साथ हुई।तत्पश्चात सम्माननीय अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चो को तिलक लगाकर ,उन्हें ड्रेस पुस्तक और स्लेट वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुशबू आदित्य वैष्णव अपने उद्बोधन में बच्चो के बच्चों को न केवल मन लगाकर पढ़ने को कहा बल्कि पालको को भी अपने बच्चो के सम्पूर्ण दायित्व को भी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को हर संभव मदद करने की बात कही।साथ ही इस पुनीत अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिवार वाटर कूलर भेंट किया।विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी एस राजपूत जी ने समस्त ग्रामवासी और बच्चो को उद्बोधित करते हुए कहा “असल मा स्कूल हा नाव के सरकारी हे असल मा हमर गांव के चिन्हारी हे।”की भावना पर जोर देते हुए विद्यालय से इस भावना के साथ जुड़कर समस्त ग्रामवासी को कंधा से कंधा मिलाकर काम करने की बात कही ।
अतः कार्यक्रम का संचालन अभिजीत तिवारी ने किया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गोकुल मेलन साहू,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव , लक्ष्मीन साकत, सचिव कुशल यादव ,रोहित शर्मा ,रामायण साकत, गेंदलाल यादव ,मनीष तिवारी , श्याम मुकुंद साहू ,महेश पात्रे,प्रधान पाठक मंत राम यादव ,प्रधान पाठक चंद्रकांत डडसेना,जनक राम यादव,निशा पोर्ते,सुनीता टंडिया, अविदा परवीन ,सुषमा पांडे , छात्र छात्राएं , सहायता समूह की महिलाए एवं समस्त ग्रामवासी सम्मिलित रहे।