Home Breaking रथ यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में….देखिए पूरी तैयारियां

रथ यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में….देखिए पूरी तैयारियां

112
0

भगवान जगन्नाथ के रथ निर्माण व साज सज्जा को लेकर ओडिशा से पहुंचे कारीगर, तैयारी अंतिम चरण में

ब्रेकिंग:कोविड 19 के 2 वर्षों को छोड़ दिया जाये तो पिछले 9 वर्षों से बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ पूरे शहर वासियों के सौजन्य से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली जा रही है।शहर में रथयात्रा की तैयारियां अंतिम चरण पर है।

रथ के साज सज्जा को लेकर ओडिशा से पहुंचे कारीगर जुटे हुए है ।वे विगत 9 वर्षों से रथ में साज सज्जा के लिए बेमेतरा आते हैं।वे पूरे दिन और रात मेहनत करते हैं ताकि साज सज्जा में किसी भी प्रकार का कोई कसर बाकी न रहे।

ज्ञात हो कि इस वर्ष रथयात्रा का आयोजन 20 जून को किया जायेगा। इस रथ यात्रा में श्रद्धालु महिला व पुरुषों में भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के कवायद देखी जाती है। रथयात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ के रथ को पूरे शहर में भ्रमण कराया जाता है। भगवान जगन्नाथ के रथ को नवीन बाजार से खिंचते हुए शहर में भ्रमण करते हुए राम मंदिर गांधी चौक में समाप्ति होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here