Home Breaking रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के रूप में मशाल यात्रा…. पढ़िए पूरी...

रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के रूप में मशाल यात्रा…. पढ़िए पूरी ख़बर

90
0

ब्रेकिंग:हर बर्ष की भंति इस बर्ष भी अमर शहीदों के बलिदान को जन-जन के प्रति जाग्रत करने के लिए शहीदों की शहादत की स्मृति में मशाल यात्रा निकाली गई। बता दें कि इस तरह की यात्रा शहीदों की स्मृति समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हर साल निकालती है।

अमर शहीद रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर आज पैदल मशाल यात्रा को शिवपुरी के तात्याटोपे स्मारक से रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती सहित सीआरपीएफ कमांडेंट प्रवीण थापलियाल सीआरपीएफ के जवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शहर के नागरिक उपस्थित रहे।

मशाल यात्रा का शुभारंभ अमर शहीद तात्याटोपे स्मारक पर पुष्प तोप से सलामी दी गई। इसके बाद यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान इस पैदल मशाल यात्रा का नगर में कई जगह स्वागत हुआ। यात्रा देर शाम करैरा से निकलकर, दिनारा, रक्सा से होकर झांसी पहुंचेगी।जब यह यात्रा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्थल पर पहुंचेगी तब इस मशाल यात्रा को समर्पित कर 11 तोपों की सलामी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here