रायपुर:जे ई ई मेंस 2023 की परीक्षा में मुकेश देवांगन पिता : हुलास देवांगन माता श्रीमती रोशनी देवांगन ग्राम सरारीडीह का मूल निवासी है पिता अल्ट्रा टेक हिरमी में कार्यरत है वर्तमान में प्रोजेक्ट कालोनी हिरमी में निवासरत है जिसका पुत्र मुकेश देवांगन जे ई ई मैंस में 97. 26% लेकर व जे ई ई एडवांस में अच्छा प्रदशन करते हुए आई आई टी में अर्हता प्राप्त किया मुकेश देवांगन का प्रारंभिक पढाई आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल हिरमी से किया है।
ग्यारहवीं व 12 वी की पढाई श्री शंकरा विद्यालय भिलाई से पूरी किया साथ ही फीट जे ई ई भिलाई से कोचिंग प्राप्त करते हुए 12 वी में 92 % अंक लाकर अपने विद्यालय एवं माता पिता का नाम रोशन किया . मुकेश ने दिन में 12 घंटे कड़ी पढाई करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त किया | इसका श्रेय वह अपने माता पिता एवं सभी गुरुजनो को देता है | इस उपलब्धि के लिए उन्हें आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल हिरमी व् एस एस व्ही भिलाई , फीटजे ई ई ,के प्राचार्य मुकेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन से अत्यंत हर्षित एवं अभिभूत दिखे। उन्होंने छात्र के साथ इस बेशकीमती पल को साझा किया और विद्यार्थी के सराहनीय प्रदर्शन के लिए उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने जेईई एडवांस में सफलता के लिए छात्र को शुभकामनाएं भी दीं चारो तरफ मुकेश को लेकर सभी गौरवान्वित है।