नई दिल्ली : स्वास्थ मंत्रालय, भारत सरकार एवं पार्टनरशिप फॉर मैटरनल न्यूबोर्न एंड चाइल्ड हेल्थ(PMNCH) द्वारा सह-आयोजित जी-20 को-ब्रांडेड कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में होने जा रहा है | जी-20 के इस कार्यक्रम में देश- विदेश के चुनिन्दा युवाओं का चयन किया गया है | इस कार्यक्रम में चयनित युवाओं में से एक है छत्तीसगढ़ के युवा विनय झा | इस कार्यक्रम में भारत और विदेश से चयनित युवाओं और देश-विदेश से आमंत्रित विशेषज्ञों को साथ लाकर उनके साथ किशोर एवं युवा स्वास्थ्य और भलाई जैसे विषयों एवं उनसे जुडी समस्याओं पर विशेस चर्चा की जाएगी |
यह एक दिवसीय कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा प्रतिनिधित्व किये जा रहे किशोर एवं युवा स्वाथ्य विषय पर विशेष योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा एवं जी-20 के सभी देशों को युवा पीढ़ी के विकास पर अत्यधिक ध्यान एवं जोर देने हेतु प्रोत्साहित करेगा | इस कार्यक्रम के दौरान हुई चर्चा को ग्लोबल फोरम फॉर अदोलेसन्ट्स 2023 के एजेंडा में शामिल किया जाएगा | यूथ चैंपियन एवं संरक्षक विनय झा ने बताया की : उनको जी-20 कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए आयोजक समिति का ईमेल और फ़ोन आया था | इस कार्यक्रम की शुरुवात साउथ अफ्रीका के स्वास्थ मंत्री डॉ. मैथ्यू जोसेफ ‘जो’ फाहला, केंद्रीय शिक्षा और युवा मामलों के मंत्री, भागीदार एजेंसियों के वैश्विक प्रमुख, शेरपा जी-20 सेक्ट्त और अन्य युवा चम्पियों द्वारा की जाएगी | कार्यक्रम को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के यूनियन हेल्थ मिनिस्टर द्वारा एड्रेस किया जाएगा | कार्यक्रम में निति निर्माता एवं युवा चैंपियन टाउनहॉल किया जाएगा जिसमे निति निर्माण, अनुभव साझा, युवा भागीदारी एवं सफलता की कहानी पर विचार विमर्स किया जाएगा | विनय झा पूर्व में नेहरु युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार में राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवक रह चुके है | विनय द्वारा केन्द्र सरकार की अनेक योजनाओं पर जिला रायपुर में कार्य किया गया है जिनमे क्लीन इंडिया मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, पोषण माह एवं कोरोना काल में जिला प्रसाशन संग मिलक्र जागरूकता कार्यों में अहम् भूमिकाएं निभाई है |विनय झा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इस G20 कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चयन करने के लिए आभार व्यक्त किया ।