Home Breaking केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे दुर्ग 1 लाख लोग होंगे...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे दुर्ग 1 लाख लोग होंगे सम्मिलित…. पढ़िए पूरी ख़बर

103
0
Shri Amit Shah taking charge as the Union Minister for Home Affairs, in New Delhi on June 01, 2019.

ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ के इस चुनावी साल में कांग्रेस ने जहां संभाग स्तर का सम्मेलन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी कुमारी शैलजा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया, वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरे के जवाब में बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेला है,और भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा कराने जा रही है, जिसमें दुर्ग संभाग के 7 जिलों के कार्यकर्ताओं के अलावा लगभग 1 लाख लोगों को सम्मिलित होने की आशंका है।

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए बकायदा महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत 2014 से लेकर 2023 तक इन 9 सालों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य फ्लैगशिप योजनाओं के साथ-साथ आम जनता को लाभ पहुंचाने वाले तमाम वादे और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तो वहीं केंद्र सरकार के तमाम योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को भी आम सभा में बुलाया गया है, जिसमें वे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उन्हें किस तरह मिला है इसकी जानकारी देंगे,आपको बता दे की 22 जून को अमित शाह का दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में सुबह 11:30 बजे पहुंचेंगे जहां वे संभाग स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे तो वहीं आगामी विधान सभा चुनाव के लिए स्थानीय बड़े नेताओं से वन बाई वन चर्चा भी करेंगे, आपको बता दें कि अमित शाह की सभा में दुर्ग सम्भाग के 7 जिलों से लगभग एक लाख की भीड़ आने की संभावना जताई जा रही है, तो वही राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,सहित सात जिलों के जिलाध्यक्ष,मोर्चा प्रभारी,मोर्चा अध्यक्ष,बूथ प्रभारी पन्ना प्रभारी,सहित शक्ति केंद्रों के प्रभारी भी इस सभा में मौजूद होंगे, 22 जून को अमित शाह दुर्ग से विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल भी फूकेंगे, दुर्ग सम्भाग में 20 विधानसभा सीट है जिसमे 18 पर कोंग्रेस और 2 पर बीजेपी की जीत हुई थी, इस समीकरण को बदलने के लिए और सम्भाग की ज्यादा से ज्यादा सीटें जितने के लिए बीजेपी की तैयारी जोरों पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here