रायपुर कबीर जयंती के मौके पर सरकार ने घोषित किया है ड्राई डे जिसके जारी आदेश के अनुसार आज प्रदेश में सभी देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों तथा होटल बार व क्लबों को बंद (closed )रखा जाएगा। साथ ही दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लबों में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं होगी।
आदेशों को ताक पर रखकर तिल्दा नेवरा शहर में सुबह से ही मछली एवं मुर्गे की खरीदी बिक्री चल रही है। सासा होली ओवर ब्रिज के पास दोपहर से मछली बाजार लगा हुआ है साथ ही शहर के सभी चिकन दुकाने खुली हुई है।
रायपुर कबीरपंथ के लोगो की शिकायत पर भाठागांव इलाके में निगम और पुलिस की कार्रवाई चिकन मटन बेच रहे दुकानदारो पर हुई कार्रवाई दो दुकानदारो से चिकन मटन बरामद कर थाने में बिठाया गया कबीर जयंती पर शासन ने मांस मदिरा की खरीदी बिक्री पर लगाया है प्रतिबन्ध।